देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार से वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की ही चर्चा हो रही है. ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आरोप लगाया है कि बॉबी पंवार ने ऊर्जा निगम में टेंडर को लेकर उनके साथ बदतमीजी की. जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बॉबी पंवार और उनके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. अब बॉबी पंवार ने फेसबुक लाइव करके अपनी सफाई पेश की है. बॉबी पंवार ने बताया है कि वह किस वजह से मीनाक्षी सुंदरम से मिलने गए थे और वहां पर क्या हुआ था?
आईएएस से विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष: बुधवार देर शाम से ही उत्तराखंड सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के केबिन में बॉबी पंवार के साथ हुई झड़प और कहासुनी को लेकर सुर्खियां तेजी से फैली हैं. मीडिया में भी देर रात से ही इसकी खबरें प्रसारित होनी शुरू हो गई थी. वहीं आज सुबह सभी मीडिया में सचिवालय के भीतर हुए इस हंगामे को लेकर खबरें प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित को गई हैं. अब तक इस मामले में केवल वरिष्ठ IAS अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ का ही पक्ष सामने आया था. जिसमें उन्होंने बॉबी पंवार पर अधिकारी के साथ अभद्रता किए जाने, जान से मारने की धमकी और स्टाफ के साथ धक्का मुक्की का आरोप लगाया गया था. आरोप लगाया गया है कि बॉबी पंवार एक टेंडर के लिए दबाव बनाने सचिवालय पहुंचे थे. बॉबी पंवार के खिलाफ मीनाक्षी सुंदरम के स्टाफ द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.अब इस मामले में दूसरे पक्ष यानी बॉबी पंवार का बयान भी सामने आया है.
बॉबी पंवार ने माना मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात करने गए थे: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके बॉबी पंवार हमेशा सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं. वो समय-समय पर बेरोजगारों की बात उठाने का दावा करते रहते हैं. आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ विवाद और मुकदमा दर्ज होने के बाद बॉबी पंवार ने आज सुबह फेसबुक लाइव के माध्यम से अपना पक्ष जनता के सामने रखा. बॉबी पंवार ने कहा है कि उनके द्वारा बुधवार 6 नवंबर को सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की गई.
In the office of Uttarakhand Government Secretary R Meenakshi Sundaram, the President of the Unemployed Association, Bobby Pawar and his two companions misbehaved with the Secretary and threatened to kill IAS Sundaram while abusing and manhandling him. IAS officer R Meenakshi… pic.twitter.com/qw5V6N1wTp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2024
बॉबी पंवार ने बताया मुलाकात का कारण: इस दौरान उन्होंने एक महीने पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव के खिलाफ तमाम सबूत और एविडेंस के साथ उनके भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की बात कही. बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई न करते हुए अभी कुछ ही दिन पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार दे दिया गया है. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि उनके द्वारा सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम से पूछा गया कि जब अनिल यादव पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप हैं, तो आखिरकार उन्हें सेवा विस्तार क्यों दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि सेवा विस्तार को लेकर के जो आदेश हुए हैं, उनको भी विभाग द्वारा छुपाया गया है.
आरोपों को बॉबी पंवार ने झूठ बताया: बॉबी पंवार का कहना है कि उनके द्वारा आर मीनाक्षी सुंदरम से एमडी यूपीसीएल के सेवा विस्तार के आदेश की कॉपी मांगी गई. इस पर सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम द्वारा गलत शब्दावली का प्रयोग करते हुए कहा गया कि प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख लोग रहते हैं. क्या हम हर किसी को सेवा विस्तार का आदेश देते फिरेंगे. बॉबी पंवार का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह केवल और केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार से जवाब चाहते हैं.
आरोपों का सामना करने को तैयार: बॉबी पंवार का कहना है कि एमडी यूपीसीएल के भ्रष्टाचार को लेकर के वह पहले भी आवाज उठाते रहे हैं. उनका ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के हर एक आम नागरिक का सरकार से यह पूछने का अधिकार है कि वह भ्रष्टाचारियों के ऊपर क्यों मेहरबान है. अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बॉबी पंवार का कहना है कि पुलिस जांच करे और मीनाक्षी सुंदरम के केबिन में लगे कैमरे में देखे कि वहां क्या हुआ. पंवार ने कहा कि मीनाक्षी सुंदरम से केवल और केवल MD यूपीसीएल के भ्रष्टाचारों पर सवाल किया गया. उनके सेवा विस्तार का पत्र मांगा गया. लेकिन उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसका वह सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, बॉबी पंवार समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज