पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार शाम को झेलम नदी में एक नाव पलट गई. नाव पर नौ गैर-स्थानीय लोग सवार थे. हालांकि, सात लोगों को बचा लिया गया है. अन्य दो लापता बचाए जा रहे हैं, जिनके लिए बचाव अभियान चलाया गया है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अवंतीपोरा के एसएसपी एजाज जरगर ने कहा कि अन्य दो लापता लोगों को खोजने के प्रयास जारी हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें शाम करीब 7:30 बजे हादसे की सूचना मिली. इसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए. बुधवार देर शाम तक लापता लोगों की तलाश जारी थी, लेकिन रात होने के कारण बचाव अभियान में लगी टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां बचाव अभियान जारी है.
लापता लोग यूपी के रहने वाले...
पंपोर के तहसीलदार आसिफ अली ने बताया कि नौ लोग नदी के दूसरी तरफ काम करने के बाद नाव से लौट रहे थे. दुर्भाग्य से नाव पलट गई. दो लोग लापता हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन, अर्धसैनिक बल बचाव अभियान में लगे हैं.
इस इलाके में कई जगहों पर पुल न होने के कारण लोग नाव से सफर करते हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर शाम को काम के बाद नाव से लौट रहे थे.
बता दें, इस घटना से कुछ सप्ताह पहले ही श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक लापता व्यक्ति को अब तक ढूंढा नहीं जा सका है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के 7 आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क