कांकेर: कांकेर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. कांकेर के सभी इलाकों में सुरक्षाबलों की तादाद बढ़ा दी गई है. जिले के नक्सल इलाके में भी फोर्स लगातार ऑपरेशन चला रही है. अभी हाल में कांकेर बॉर्डर पर 10 लाख के इनामी नक्सली नागेश को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. तब से नक्सलियों में बौखलाहल देखी जा रही है. इसी गुस्से में नक्सलियों ने कांकेर के छोटेबेठिया में एक ग्रामीण की सोमवार को हत्या कर दी.
माओवादियों ने ग्रामीण का शव गांव के पास फेंका: छोटेबेठिया में ग्रामीण की हत्या कर नक्सलियों ने उसका शव गांव के पास फेंक दिया है. कांकेर के एसपी आईके एलिसेला ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नक्सलियों ने हिदुर गांव के ग्रामीण की हत्या की है. इस नागरिक की हत्या क्यों की गई है इसे लेकर पुलिस पतासाजी कर रही है.
बस्तर में दिख रही नक्सलियों की बौखलाहट: बस्तर में लगातार नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है. मार्च के महीने में होली से एक दिन पहले बीजापुर में नक्सलियों ने डीआरजी के एक जवान दीपक दुर्गम को गोली मार दी थी. इलाज के बाद जवान की जान बच गई. उसके बाद नक्सलियों ने बीजापुर के बासागुड़ा में होली के दिन तीन गांव वालों की हत्या कर दी. बीजापुर में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया और 27 मार्च 2024 को बासागुड़ा एनकाउंटर में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया. उसके बाद 2 अप्रैल 2024 को बीजापुर गंगालूर इलाके में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस तरह नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई बस्तर में जारी है. सिक्योरिटी फोर्स के इस एक्शन से नक्सलियों में बेचैनी है. उसी का नतीजा है कि नक्सली ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.