ETV Bharat / bharat

वोट मांगने पहुंचे BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे, जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे - Black flags shown to BJP candidate

Black flags shown to BJP candidate Dharambir Singh : हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ (Bhiwani Mahendragarh) लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह को वोट मांगने के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ युवकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

Black flags shown to BJP candidate Dharambir Singh from Bhiwani-Mahendragarh Lok Sabha constituency
वोट मांगने पहुंचे BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 4:03 PM IST

वोट मांगने पहुंचे BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे

भिवानी : हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. पहले बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर और रणजीत सिंह चौटाला के विरोध की तस्वीरें आई और अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद धर्मबीर सिंह का कुछ युवकों ने विरोध किया और काले झंडे दिखाए.

बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का विरोध : दरअसल बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह जनता के बीच वोट मांगने के लिए महेंद्रगढ़ के नारनौल के सिहमा गांव में पहुंचे हुए थे. वहां एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें धर्मबीर सिंह स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर रहे थे. इसी दौरान वहां कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने अपनी जेब से काले झंडे निकाले और बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने वहां बीजेपी प्रत्याशी के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें : किसानों का 'क्रोध', जमकर विरोध, रणजीत सिंह चौटाला को दिखाए काले झंडे, बिना जवाब दिए हुए फुर्र
ये भी पढ़ें : सिरसा में सवालों की बौछार पर नौ दो ग्यारह हुए बीजेपी प्रत्याशी, जमकर हुई नारेबाज़ी, नहीं कर पाए चुनाव प्रचार

'पहले से विरोध की बनाई थी प्लानिंग' : युवकों के विरोध के बाद जब धर्मबीर सिंह से पूरे मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिन युवकों ने हंगामा किया, वे शराब के नशे में थे. उनके साथ कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी भी था. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी और कांग्रेस के बाकी नेताओं के करीबी हैं. उन्होंने पहले से विरोध की प्लानिंग बना रखी थी और काला झंडा दिखाते हुए हंगामा किया और इसका वीडियो शूट किया ताकि अपने सीनियर नेताओं के वाहवाही लूट सके. उन्होंने जिस तरह से विरोध किया, उसे लेकर स्थानीय जनता में भी काफी ज्यादा नाराज़गी है. धर्मबीर सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 4 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी और इस बार 6 लाख मतों से वे चुनाव जीतेंगे.

ये भी पढ़ें : अजय चौटाला का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, लौटना पड़ा वापस

वोट मांगने पहुंचे BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे

भिवानी : हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. पहले बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर और रणजीत सिंह चौटाला के विरोध की तस्वीरें आई और अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद धर्मबीर सिंह का कुछ युवकों ने विरोध किया और काले झंडे दिखाए.

बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का विरोध : दरअसल बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह जनता के बीच वोट मांगने के लिए महेंद्रगढ़ के नारनौल के सिहमा गांव में पहुंचे हुए थे. वहां एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें धर्मबीर सिंह स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर रहे थे. इसी दौरान वहां कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने अपनी जेब से काले झंडे निकाले और बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने वहां बीजेपी प्रत्याशी के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें : किसानों का 'क्रोध', जमकर विरोध, रणजीत सिंह चौटाला को दिखाए काले झंडे, बिना जवाब दिए हुए फुर्र
ये भी पढ़ें : सिरसा में सवालों की बौछार पर नौ दो ग्यारह हुए बीजेपी प्रत्याशी, जमकर हुई नारेबाज़ी, नहीं कर पाए चुनाव प्रचार

'पहले से विरोध की बनाई थी प्लानिंग' : युवकों के विरोध के बाद जब धर्मबीर सिंह से पूरे मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिन युवकों ने हंगामा किया, वे शराब के नशे में थे. उनके साथ कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी भी था. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी और कांग्रेस के बाकी नेताओं के करीबी हैं. उन्होंने पहले से विरोध की प्लानिंग बना रखी थी और काला झंडा दिखाते हुए हंगामा किया और इसका वीडियो शूट किया ताकि अपने सीनियर नेताओं के वाहवाही लूट सके. उन्होंने जिस तरह से विरोध किया, उसे लेकर स्थानीय जनता में भी काफी ज्यादा नाराज़गी है. धर्मबीर सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 4 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी और इस बार 6 लाख मतों से वे चुनाव जीतेंगे.

ये भी पढ़ें : अजय चौटाला का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, लौटना पड़ा वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.