भिवानी : हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. पहले बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर और रणजीत सिंह चौटाला के विरोध की तस्वीरें आई और अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद धर्मबीर सिंह का कुछ युवकों ने विरोध किया और काले झंडे दिखाए.
बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का विरोध : दरअसल बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह जनता के बीच वोट मांगने के लिए महेंद्रगढ़ के नारनौल के सिहमा गांव में पहुंचे हुए थे. वहां एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें धर्मबीर सिंह स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर रहे थे. इसी दौरान वहां कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने अपनी जेब से काले झंडे निकाले और बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने वहां बीजेपी प्रत्याशी के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
'पहले से विरोध की बनाई थी प्लानिंग' : युवकों के विरोध के बाद जब धर्मबीर सिंह से पूरे मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिन युवकों ने हंगामा किया, वे शराब के नशे में थे. उनके साथ कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी भी था. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी और कांग्रेस के बाकी नेताओं के करीबी हैं. उन्होंने पहले से विरोध की प्लानिंग बना रखी थी और काला झंडा दिखाते हुए हंगामा किया और इसका वीडियो शूट किया ताकि अपने सीनियर नेताओं के वाहवाही लूट सके. उन्होंने जिस तरह से विरोध किया, उसे लेकर स्थानीय जनता में भी काफी ज्यादा नाराज़गी है. धर्मबीर सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 4 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी और इस बार 6 लाख मतों से वे चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें : अजय चौटाला का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, लौटना पड़ा वापस