ETV Bharat / bharat

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक, दूसरी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं 150 उम्मीदवारों के नाम

author img

By PTI

Published : Mar 11, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:30 PM IST

CEC Meeting of BJP in Delhi, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक सोमवार को पार्टी के मुख्यालय में की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक के बाद पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में करीब 150 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं.

BJP election committee meeting
बीजेपी चुनाव कमेटी की बैठक
बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में फाइनल होगी दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. अब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के लिए पार्टी की इलेक्शन कमेटी की बैठक नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

जानकारी के अनुसार बीजेपी की चुनाव कमेटी की बैठक में कुछ खास राज्यों जैसे महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा और कर्नाटक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा सकता है और उनके नामों को फाइनल किया जा सकता है. सूत्रों से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इन राज्यों में लगभग आधी सीटों पर नए उम्मीवारों को मौका दिया जा सकता है.

इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी चुनाव कमेटी की इस बैठक में विचार किया जा सकता है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो आज की इस बैठक में करीब 150 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग जाएगी. बता दें कि नड्डा और शाह ने पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों की चुनाव समितियों और वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें कर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया है.

इससे पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक मार्च को हुई थी और इसके अगले दिन पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी. इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी (वाराणसी), शाह (गांधीनगर) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) के नाम भी शामिल थे. इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल थे, जबकि तीन मंत्रियों के टिकट काट दिए गए थे.

पार्टी की पहली सूची में 28 महिलाएं और 47 युवा शामिल थे, जबकि 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से, 18 अनुसूचित जनजाति से और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं. सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीट, केरल और तेलंगाना की 12-12 सीट, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम की 11-11 सीट तथा दिल्ली की पांच सीट सहित कुछ अन्य प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में फाइनल होगी दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. अब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के लिए पार्टी की इलेक्शन कमेटी की बैठक नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

जानकारी के अनुसार बीजेपी की चुनाव कमेटी की बैठक में कुछ खास राज्यों जैसे महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा और कर्नाटक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा सकता है और उनके नामों को फाइनल किया जा सकता है. सूत्रों से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इन राज्यों में लगभग आधी सीटों पर नए उम्मीवारों को मौका दिया जा सकता है.

इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी चुनाव कमेटी की इस बैठक में विचार किया जा सकता है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो आज की इस बैठक में करीब 150 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग जाएगी. बता दें कि नड्डा और शाह ने पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों की चुनाव समितियों और वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें कर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया है.

इससे पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक मार्च को हुई थी और इसके अगले दिन पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी. इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी (वाराणसी), शाह (गांधीनगर) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) के नाम भी शामिल थे. इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल थे, जबकि तीन मंत्रियों के टिकट काट दिए गए थे.

पार्टी की पहली सूची में 28 महिलाएं और 47 युवा शामिल थे, जबकि 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से, 18 अनुसूचित जनजाति से और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं. सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीट, केरल और तेलंगाना की 12-12 सीट, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम की 11-11 सीट तथा दिल्ली की पांच सीट सहित कुछ अन्य प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

Last Updated : Mar 11, 2024, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.