मोंटेश्वर : बुधवार रात से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में मृत पाए गए. मोंटेश्वर के सेलिया गांव में बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव फंदे से लटका मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बूथ संख्या 12 के भाजपा बूथ सभापति अभिजीत रॉय के रूप में की गई है. मृतक अभिजीत की उम्र 41 साल के आसपास बताई जा रही है.
दरअसल, 13 मई को चौथे चरण के मतदान के लिए बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के बूथ एजेंट थे. भाजपा का आरोप है कि उनकी हत्या की गई और फिर फांसी पर लटका दिया गया है.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस अपराध के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है. इसके विरोध में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोंटेश्वर थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया. स्थानीय और बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अभिजीत रॉय मोंटेश्वर विधानसभा के बूथ नंबर 168 पर भाजपा बूथ सभापति थे. बुधवार रात गांव में पूजा थी. इस मौके पर वह अनुष्ठान में व्यस्त थे. रात में पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के वक्त तक रॉय को गांव में देखा गया था लेकिन बाद में वे नजर नहीं आए. जब काफी वक्त गुजर गया फिर भी रॉय की खबर नहीं आई तब परिजन काफी विचलित हो गए
रॉय के परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन अभिजीत नहीं मिले. बाद में गुरुवार की सुबह उनका शव गांव में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. बीजेपी ने आरोप लगाया कि भले ही उनका शव पेड़ से लटका हुआ मिला, लेकिन उनके पैर अभी भी जमीन पर थे. बीजेपी का आरोप है कि उन्हें मार कर लटका दिया गया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिन भर पूजा में लगे रहे. फिर रात में आत्महत्या कर लेंगे! ऐसा नहीं हो सकता. उन्हें मार कर लटका दिया गया. पहले भी रॉय को धमकी दी जा चुकी है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-