अलीगढ़ : खैर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जरारा की नगरिया में बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान पति भाजपा कार्यकर्ता की बीती देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश की बात सामने आ रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार प्रधान पति वीरेंद्र भाजपा कार्यकर्ता थे. वह बाइक से गांव की गोशाला जा रहे थे. गांव से बाहर कुछ ही दूरी पर नहर के समीप पहले से मौजूद दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान वीरेंद्र के पीछे आ रहे भतीजे व अन्य लोगों ने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले. गोलीकांड की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.
प्रधान पति वीरेंद्र के भाई मणि शंकर ने बताया कि आरोपी प्रधानी को लेकर रंजिश मानते थे. विरोधी चुनाव में किसी को खड़ा नहीं होने देते थे. तीन महीने पहले भी धमकी दी थी. मणि शंकर के अनुसार वीरेंद्र गौशाला जा रहे थे. पीछे से हम भी जा रहे थे. हम 30- 40 मीटर पीछे थे. गोशाला गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर पड़ती है. दो बाइक पर सवार चार-पांच लोगों ने 8-9 राउंड गोलियां मारी हैं.
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि प्रधान पति वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. तथ्यों की छानबीन की जा रही है. पूर्व प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया गया है. दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. प्रथमदृष्ट्या प्रधानी की रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. मल्टीपल फायर किए गए हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बेटे ने कैंची से हमला कर माता-पिता की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, ईंट से वार कर उतारा था मौत के घाट