ETV Bharat / bharat

भाजपा सत्ता में लौटती है तो वह संविधान बदल देगी, लोगों के अधिकार छीन लेगी : प्रियंका गांधी - Priyanka Gandhi Gujarat visit - PRIYANKA GANDHI GUJARAT VISIT

Priyanka Gandhi Gujarat Visit, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुजरात में सभा के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में फिर से आती है तो वह संविधान को बदल देने के अलावा लोगों के अधिकार छीन लेगी. पढ़िए पूरी खबर...

Congress leader Priyanka Gandhi
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
author img

By PTI

Published : Apr 27, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 7:10 PM IST

धरमपुर (गुजरात) : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भले ही अभी इस बात से इनकार करने का बात कर रहा हो, लेकिन अगर पार्टी सत्ता में वापस आई तो वह संविधान को बदल देगी और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर देगी.

प्रियंका गांधी ने आदिवासी बाहुल्य वलसाड जिले के धरमपुर गांव में अनुसूचित जनजाति-सुरक्षित वलसाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में रैली की. इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'भाजपा नेता और उम्मीदवार कह रहे हैं कि वे संविधान को बदल देंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इससे इनकार कर रहे हैं. यह उनकी रणनीति है.'

कांग्रेस नेता प्रियंका ने कहा, 'शुरुआत में वे उससे हमेशा इनकार करेंगे जो वे करना चाहते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद वे इसे लागू कर देंगे. उन्होंने कहा कि वे आम लोगों को कमजोर करने और उन्हें हमारे संविधान में दिए गए अधिकारों से वंचित करने के लिए संविधान को बदलना चाहते हैं.' प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि वह चुनाव के दौरान सुपरमैन की तरह मंच पर आते हैं लेकिन आपको उन्हें महंगाई मैन के रूप में याद रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रधानमंत्री को शक्तिशाली नेता के रूप में पेश करते हैं और (रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में) कहते हैं कि वह 'चुटकी बजाकर लड़ाई रुकवा देते हैं' तो फिर वह गरीबी को भी ऐसे ही क्यों नहीं दूर कर पा रहे. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह शहरी इलाकों में 100 दिन के काम की गारंटी के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) जैसी रोजगार गारंटी योजना लाएगी.

बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर सात मई को आम चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होगा. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में राज्य की सभी सीट पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी का '400 पार' का नारा हुआ फुस्स : केसी वेणुगोपाल

धरमपुर (गुजरात) : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भले ही अभी इस बात से इनकार करने का बात कर रहा हो, लेकिन अगर पार्टी सत्ता में वापस आई तो वह संविधान को बदल देगी और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर देगी.

प्रियंका गांधी ने आदिवासी बाहुल्य वलसाड जिले के धरमपुर गांव में अनुसूचित जनजाति-सुरक्षित वलसाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में रैली की. इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'भाजपा नेता और उम्मीदवार कह रहे हैं कि वे संविधान को बदल देंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इससे इनकार कर रहे हैं. यह उनकी रणनीति है.'

कांग्रेस नेता प्रियंका ने कहा, 'शुरुआत में वे उससे हमेशा इनकार करेंगे जो वे करना चाहते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद वे इसे लागू कर देंगे. उन्होंने कहा कि वे आम लोगों को कमजोर करने और उन्हें हमारे संविधान में दिए गए अधिकारों से वंचित करने के लिए संविधान को बदलना चाहते हैं.' प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि वह चुनाव के दौरान सुपरमैन की तरह मंच पर आते हैं लेकिन आपको उन्हें महंगाई मैन के रूप में याद रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रधानमंत्री को शक्तिशाली नेता के रूप में पेश करते हैं और (रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में) कहते हैं कि वह 'चुटकी बजाकर लड़ाई रुकवा देते हैं' तो फिर वह गरीबी को भी ऐसे ही क्यों नहीं दूर कर पा रहे. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह शहरी इलाकों में 100 दिन के काम की गारंटी के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) जैसी रोजगार गारंटी योजना लाएगी.

बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर सात मई को आम चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होगा. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में राज्य की सभी सीट पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी का '400 पार' का नारा हुआ फुस्स : केसी वेणुगोपाल

Last Updated : Apr 27, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.