ETV Bharat / bharat

BJP star campaigner list: पीएम मोदी समेत 40 नेता झारखंड में एनडीए के लिए करेंगे प्रचार, बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करेंगे.

BJP star campaigner list
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 2:13 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने लगी है. एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 39 नेता चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. भाजपा ने लिस्ट जारी कर दी है. इनमें पीएम मोदी के बाद दूसरा नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का है.

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी का नाम शामिल है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे. इस लिस्ट में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा को 7वें स्थान पर रखा गया है.

BJP star campaigner list
भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट (ईटीवी भारत)

प्रदेश भाजपा के ये नेता शामिल

इस लिस्ट में झारखंड के पूर्व सीएम सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय, नागेंद्र नाथ तिवारी, कर्मवार सिंह, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कडिया मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद ढुल्लू महतो, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, सीता सोरेन, रामचंद्र चंद्रवंशी, मनोज सिंह और घूरन राम का भी नाम शामिल है.

प्रतिक्रिया देते विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी (ईटीवी भारत)

स्टार प्रचारक बनाए जाने पर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मैं पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे प्रत्याशी के साथ स्टार प्रचारक भी बनाया है. मुझे जिस जगह भेजा जाएगा, मैं वहां जाकर अपने समाज के अलावा सभी लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करुंगा.

झामुमो ने भी जारी कर दी है स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इससे पहले 22 अक्टूबर को झामुमो ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. शिबू सोरेन के नेतृत्व में हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावा सभी सीटिंग सांसद, विधायक के अलावा पार्टी पदाधिकारी के रूप में विनोद पांडेय, सुप्रीयो भट्टाचार्य, मनोज पांडेय, फागु बेसरा, हिदायतुल्लाह खान, राजू गिरी, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक पिंटू के नाम शामिल हैं. फिलहाल, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: सरायकेला सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने किया नामांकन

Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम, कहा- भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना है

Jharkhand Election 2024: अमर कुमार बाउरी ने किया नामांकन, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने लगी है. एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 39 नेता चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. भाजपा ने लिस्ट जारी कर दी है. इनमें पीएम मोदी के बाद दूसरा नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का है.

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी का नाम शामिल है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे. इस लिस्ट में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा को 7वें स्थान पर रखा गया है.

BJP star campaigner list
भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट (ईटीवी भारत)

प्रदेश भाजपा के ये नेता शामिल

इस लिस्ट में झारखंड के पूर्व सीएम सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय, नागेंद्र नाथ तिवारी, कर्मवार सिंह, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कडिया मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद ढुल्लू महतो, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, सीता सोरेन, रामचंद्र चंद्रवंशी, मनोज सिंह और घूरन राम का भी नाम शामिल है.

प्रतिक्रिया देते विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी (ईटीवी भारत)

स्टार प्रचारक बनाए जाने पर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मैं पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे प्रत्याशी के साथ स्टार प्रचारक भी बनाया है. मुझे जिस जगह भेजा जाएगा, मैं वहां जाकर अपने समाज के अलावा सभी लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करुंगा.

झामुमो ने भी जारी कर दी है स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इससे पहले 22 अक्टूबर को झामुमो ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. शिबू सोरेन के नेतृत्व में हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावा सभी सीटिंग सांसद, विधायक के अलावा पार्टी पदाधिकारी के रूप में विनोद पांडेय, सुप्रीयो भट्टाचार्य, मनोज पांडेय, फागु बेसरा, हिदायतुल्लाह खान, राजू गिरी, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक पिंटू के नाम शामिल हैं. फिलहाल, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: सरायकेला सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने किया नामांकन

Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम, कहा- भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना है

Jharkhand Election 2024: अमर कुमार बाउरी ने किया नामांकन, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

Last Updated : Oct 26, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.