जयपुर. बिहार की राजनीति में चल रही उठापटक और इंडिया गठबंधन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कटाक्ष किया. शनिवार को जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर सुधांशु त्रिवेदी लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नकारात्मक आधार पर बने गठबंधनों का भविष्य यही होता है.
बिहार की मौजूदा राजनीति और नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने की संभावना से जुड़े सवाल पर बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब से राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं, तब से ही तथाकथित गठबंधन बिखर रहा है. राहुल गांधी की पहली यात्रा के बाद तीन राज्य कांग्रेस के हाथ से चले गए, अब पूर्व से पश्चिम की यात्रा पर निकले हैं तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसी तरह से आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में, उत्तर प्रदेश में बसपा ने भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है. इनके बिखरते गठबंधन को देख ऐसा लगता है, 'देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी.'
-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP एवं राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री @SudhanshuTrived ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा-2024 को लेकर आयोजित 'मीडिया एवं सोशल मीडिया कार्यशाला' का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। pic.twitter.com/NEq846k5YV
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP एवं राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री @SudhanshuTrived ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा-2024 को लेकर आयोजित 'मीडिया एवं सोशल मीडिया कार्यशाला' का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। pic.twitter.com/NEq846k5YV
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 27, 2024भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP एवं राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री @SudhanshuTrived ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा-2024 को लेकर आयोजित 'मीडिया एवं सोशल मीडिया कार्यशाला' का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। pic.twitter.com/NEq846k5YV
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 27, 2024
त्रिवेदी ने कहा कि नकारात्मक आधार पर बने हुए गठबंधनों का भविष्य यही होता है. देश की जनता के सामने स्पष्ट अल्टरनेटिव पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और भाजपा व एनडीए गठबंधन की सरकार है जो आकांक्षाओं को पूरा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ नकारात्मक आधार पर बना गठबंधन है, जिसका कोई भविष्य नहीं है. यह अज्ञात नेतृत्व और अंतर्कलह से भरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस को भय, 'नीतीश कुमार INDIA गठबंधन से हो सकते हैं बाहर'
मजबूरी का गठबंधन : बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने कहा कि बिहार में उठापठक आज से नहीं, लंबे समय से चल रही है. यह उठापठक कहां तक जा सकती है, इसका इंतजार करना पड़ेगा. जोशी ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो ऐसा गठबंधन है जो बेमेल है. जो कभी एक-दूसरे की शक्ल नहीं देखते थे, बात नहीं करते थे वो मजबूरी में साथ आ गए. राहुल गांधी को बंगाल में जाने से मना कर दिया गया. गठबंधन के लोग राहुल को नेता मानने से इंकार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : - राजस्थान में पर्ची पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा- हमारे तो पर्ची से कांग्रेस में कान में फुसफुसाकर सुना दिए जाते हैं फैसले
जोशी ने कहा- इन्हें (इंडी गठबंधन) को अपना नेता भी बताना चाहिए और एजेंडा भी डिक्लेअर करना चाहिए. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं. इससे जुड़े सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कई ब्यूरोक्रेट्स, जन नेताओं ने मोदी के नेतृत्व में भाजपा में आस्था व्यक्त की थी और सदस्यता ग्रहण की थी. आज भी कई लोग संपर्क में हैं.