ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए की बैठक, स्पीकर चुनाव को लेकर रणनीति पर हुआ मंथन - NDA Leaders Meeting

NDA Leaders Meeting : एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में संसद का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा. जिसके मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर मंथन हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

bjp nda leaders meeting at rajnath singh residence
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद के पहले सत्र और स्पीकर के चुनाव को लेकर रविवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू, जेडीयू की तरफ से ललन सिंह, चिराग पासवान, अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के नेताओं ने बैठक में लोकसभा स्पीकर के साथ डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर चर्चा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवार को लेकर भी बैठक मंथन किया गया.

दरअसल, संसद सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है, जो 3 जुलाई तक चलेगा. 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है. जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा स्पीकर पद अपने पास रख सकती हैं, क्योंकि टीडीपी और जेडीयू ने समर्थन दिया है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने संसदीय परंपरा के अनुसार विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद देने की मांग की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर सत्ता पक्ष की तरफ से विपक्ष की बात नहीं मानी गई तो इंडिया गठबंधन स्पीकर पद के लिए भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

हालांकि, ऐसे पूरी संभावना है कि भाजपा स्पीकर पद अपने पास रख ले और एनडीए के सहयोगी दलों में से किसी एक को डिप्टी स्पीकर का पद दे दे. पिछले पांच साल से लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद खाली पड़ा है. विपक्ष की नजर इस बार नेता प्रतिपक्ष के साथ डिप्टी स्पीकर पर भी है. इसलिए स्पीकर के चुनाव में भाजपा की चुनौती बढ़ सकती है.

विपक्ष ने टीडीपी को समर्थन देने के दिए संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन के बाद चर्चा थी कि भाजपा की सहयोगी पार्टी टीडीपी ने लोकसभा अध्यक्ष पद की मांग की है. इसको देखते हुए विपक्ष ने टीडीपी को समर्थन देने के संकेत दिए हैं. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर टीडीपी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित करती है, तो हम इंडिया गठबंधन में इस पर चर्चा करेंगे और चंद्रबाबू नायडू के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.

संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर साझा और लिखा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ अच्छी शिष्टाचार मुलाकात हुई. उन्होंने अपने जीवन के कई बहुमूल्य अनुभव साझा किए. हम सब मिलकर देश के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर विपक्ष की रणनीति, क्या सरकार निभाएगी संसदीय परंपरा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद के पहले सत्र और स्पीकर के चुनाव को लेकर रविवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू, जेडीयू की तरफ से ललन सिंह, चिराग पासवान, अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के नेताओं ने बैठक में लोकसभा स्पीकर के साथ डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर चर्चा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवार को लेकर भी बैठक मंथन किया गया.

दरअसल, संसद सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है, जो 3 जुलाई तक चलेगा. 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है. जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा स्पीकर पद अपने पास रख सकती हैं, क्योंकि टीडीपी और जेडीयू ने समर्थन दिया है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने संसदीय परंपरा के अनुसार विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद देने की मांग की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर सत्ता पक्ष की तरफ से विपक्ष की बात नहीं मानी गई तो इंडिया गठबंधन स्पीकर पद के लिए भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

हालांकि, ऐसे पूरी संभावना है कि भाजपा स्पीकर पद अपने पास रख ले और एनडीए के सहयोगी दलों में से किसी एक को डिप्टी स्पीकर का पद दे दे. पिछले पांच साल से लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद खाली पड़ा है. विपक्ष की नजर इस बार नेता प्रतिपक्ष के साथ डिप्टी स्पीकर पर भी है. इसलिए स्पीकर के चुनाव में भाजपा की चुनौती बढ़ सकती है.

विपक्ष ने टीडीपी को समर्थन देने के दिए संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन के बाद चर्चा थी कि भाजपा की सहयोगी पार्टी टीडीपी ने लोकसभा अध्यक्ष पद की मांग की है. इसको देखते हुए विपक्ष ने टीडीपी को समर्थन देने के संकेत दिए हैं. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर टीडीपी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित करती है, तो हम इंडिया गठबंधन में इस पर चर्चा करेंगे और चंद्रबाबू नायडू के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.

संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर साझा और लिखा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ अच्छी शिष्टाचार मुलाकात हुई. उन्होंने अपने जीवन के कई बहुमूल्य अनुभव साझा किए. हम सब मिलकर देश के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर विपक्ष की रणनीति, क्या सरकार निभाएगी संसदीय परंपरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.