देहरादून (उत्तराखंड): कहते हैं राजनीति में नेताओं को मर्यादा रखनी चाहिए. खासकर उन नेताओं को जो आने वाली पीढ़ी के लिए रोल मॉडल है, लेकिन बीते कुछ समय से नेताओं की बोली भाषा बिगड़ी हुई नजर आ रही है. जो उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर देती है. ऐसा ही एक बयान देकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम फंस गए हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन की तुलना स्ट्रीट डॉग से कर दी. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. यह पहला मामला नहीं है, जब दुष्यंत कुमार गौतम ने इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले भी विवादित बयान देकर सफाई दे चुके हैं.
केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी नेताओं को हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह संदेश देते आए हैं कि वो संयम में रहे. बयान देते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी तरह से भी मर्यादा को ना लांघा जाए, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम आज एक बार फिर से एक ऐसा बयान दे गए. जिस पर कांग्रेस तो हमलावर है. इस पहले भी दुष्यंत गौतम ने देहरादून आकर इस तरह का कोई बयान दिया था. जो उनके लिए गले की फांस बन गई थी. हालांकि, बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ी.
स्ट्रीट डॉग से की इंडिया गठबंधन की तुलना: दरअसल, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने आज एक चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते समय अपने भाषण में कहा कि 'जैसे मोहल्ले के अंदर डॉग्स होते हैं, वो आपस में भौंकते और लड़ते रहते हैं, लेकिन जब उन्हें पकड़ने वाली गाड़ी आती है, तब सभी मिलकर उस गाड़ी पर भौंकने लगते हैं. यह हाल गठबंधन का है. जब जेल दिखाई देती है तो उन्हें मोदी दिखाई देते हैं. इसलिए मोदी को रोकने का काम करते हैं.' इस बयान के बाद सामने बैठे सभी लोग ताली बजाते हैं और हंसने की आवाज भी सुनाई देती है, लेकिन इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.
मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते कांग्रेसी बयान पर मचा था बवाल: इससे पहले साल 2022 के अक्टूबर महीने में बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने देहरादून में ही एक और विवादित बयान दिया था. जिसके बाद भी उनकी खूब आलोचना हुई. उस वक्त उन्होंने कहा था कि 'दुख इस बात का है कि कांग्रेस की जो विचारधारा है, वो सनातन धर्म का विरोध करना है. मंदिरों में कांग्रेसी लड़कियों को छेड़ने जाते हैं.'
बकौल गौतम, 'भगवान राम थे ही नहीं और इस परिपाटी का वो अध्यक्ष ढूंढने का भी काम कर रहे हैं. जो कहते हैं कि सनातन धर्म आ जाएगा तो देश में हाहाकार मच जाएगा.' वहीं, दुष्यंत गौतम के इस विवादित बयान पर बवाल मच गया था. कांग्रेस चौतरफा दुष्यंत गौतम पर हमलावर हो गई थी. इस बयान के बाद अगले दिन सफाई देते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा था कि 'उन्होंने अपना विचार नहीं, बल्कि राहुल गांधी का विचार रखा था.'
संबंधित खबरें पढ़ें-