नई दिल्ली : भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर हुई अभ्रदता को लेकर केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही ये भी सवाल किया की इस मुद्दे पर आखिर आम आदमी ने चुप्पी क्यों साध ली है.
बीजेपी प्रवक्ता साजिया इल्मी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा की अरविंद केजरीवाल के इस शीश महल के अंदर आखिर हो क्या रहा है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हों चुकीं हैं. उन्होंने कहा की एक महिला जो खुद सांसद हैं और महिला आयोग की अध्यक्ष हैं उनकी पिटाई, वो भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर,इसकी जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए.
साजिया इल्मी ने कहा कि स्वाति मालीवाल दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष हैं और दिल्ली कि महिलाएं उनके पास अपनी गुहार लेकर जाती हैं. जब वो ही सुरक्षित नहीं हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की दिल्ली की महिलाएं ऐसे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.
उन्होंने कहा की ये मामला इतना गंभीर है की उनके पूर्व पति ने भी पुलिस से हस्तक्षेप करने की मांग उठाते हुए स्वाति मालीवाल की जान को खतरा बताया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या मालीवाल को डराया- धमकाया गया है. आखिर पूरी सरकार और खुद मालीवाल ने चुप्पी क्यों साध ली है. भाजपा ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें - स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: CM आवास पर बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल इस्तीफा दो