ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता के पास रोहित गोदारा के नाम से आया कॉल, मांगी 5 करोड़ की रंगदारी - Rohit Godara Demanded Extortion - ROHIT GODARA DEMANDED EXTORTION

ROHIT GODARA DEMANDED EXTORTION, जयपुर में एक बिजनैसमेन व भाजपा नेता को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से कॉल पर धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. गैंगस्टर ने व्हाट्सएप कॉल करके 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है.

DEMANDED EXTORTION OF RS 5 CRORE
DEMANDED EXTORTION OF RS 5 CRORE
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 2:22 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से कॉल पर धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. गैंगस्टर ने भाजपा नेता को व्हाट्सएप कॉल करके 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने जयपुर के शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शिवदासपुरा थाना अधिकारी रंजीत सिंह के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल पर एक बिजनेसमैन को रोहित गोदारा के नाम से धमकी देकर 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई है. इंटरनेशनल नंबर से कॉल किया गया है. कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया है. परिवादी बिजनेसमैन के साथ ही भाजपा नेता भी है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप कॉल करने वाले बदमाश ने रुपए देने के लिए 7 दिन का समय दिया है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पूरे मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : रोहित गोदारा का गुर्गा और इनामी बदमाश सहित 4 गिरफ्तार, 6 हथियार भी बरामद

पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गैंगस्टर ने कॉल करके पीड़ित को धमकाया है कि मैं जानता हूं तू कितना बड़ा बिजनेसमैन है. अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो तुझे हमसे कोई नहीं बचा सकता. तू चाहे कहीं पर भी जाकर छुप जाना. बदमाश ने कहा है कि पुलिस को भी यह रिकॉर्डिंग सुना देना. पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी. तेरे पास केवल 7 दिन का समय है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित के पास इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था. पुलिस मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. तकनीकी सहायता के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पहले भी कई बिजनेसमैन को रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी के लिए धमकी दी जा चुकी है.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से कॉल पर धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. गैंगस्टर ने भाजपा नेता को व्हाट्सएप कॉल करके 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने जयपुर के शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शिवदासपुरा थाना अधिकारी रंजीत सिंह के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल पर एक बिजनेसमैन को रोहित गोदारा के नाम से धमकी देकर 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई है. इंटरनेशनल नंबर से कॉल किया गया है. कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया है. परिवादी बिजनेसमैन के साथ ही भाजपा नेता भी है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप कॉल करने वाले बदमाश ने रुपए देने के लिए 7 दिन का समय दिया है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पूरे मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : रोहित गोदारा का गुर्गा और इनामी बदमाश सहित 4 गिरफ्तार, 6 हथियार भी बरामद

पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गैंगस्टर ने कॉल करके पीड़ित को धमकाया है कि मैं जानता हूं तू कितना बड़ा बिजनेसमैन है. अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो तुझे हमसे कोई नहीं बचा सकता. तू चाहे कहीं पर भी जाकर छुप जाना. बदमाश ने कहा है कि पुलिस को भी यह रिकॉर्डिंग सुना देना. पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी. तेरे पास केवल 7 दिन का समय है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित के पास इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था. पुलिस मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. तकनीकी सहायता के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पहले भी कई बिजनेसमैन को रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी के लिए धमकी दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.