गुवाहाटी: झारखंड की राजनीति में हलचल मचाने के बाद हाल ही में भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन सपरिवार असम के दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने परिवार के साथ प्रसिद्ध शक्ति पीठ कामाख्या मंदिर पहुंचकर देवी के दर्शन किए. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मेजबानी की.
सीएम हिमंता के निमंत्रण पर असम पहुंचे चंपाई
शनिवार की सुबह चंपाई सोरेन ने सपरिवार कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.बता दें कि शुक्रवार की रात चंपाई सोरेन परिवार के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के निमंत्रण पर असम पहुंचे थे. झारखंड की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हिमंता बिस्वा सरमा की पहल पर भाजपा में शामिल हुए थे.
चंपाई सोरेन ने पोस्ट लिखकर दी जानकारी
शनिवार को कामाख्या मंदिर में दर्शन करने के बाद चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "आज मैंने अपने परिवार के साथ गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और झारखंड के लोगों के लिए सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की."
सीएम हिमंता ने मेजबानी की बात साझा की
वहीं दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सोरेन और उनके परिवार की अपने घर पर मेजबानी करने की बात साझा की. उन्होंने लिखा है कि "जब मैं हाल में झारखंड गया था, तो मैंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की थी. हमारी पार्टी में शामिल होने के बाद मैंने उन्हें कामाख्या देवी मंदिर आने का निमंत्रण दिया था".
चंपाई ने असमिया व्यंजनों का लुत्फ उठाया
असम के सीएम सरमा ने आगे लिखा है कि "कल वह अपने परिवार के साथ असम पहुंचे और हमारे परिवार ने उनका स्वागत किया. चंपाई सोरेन के परिवार सहित असम आने से मैं और मेरी पत्नी रिंकी बहुत खुश हैं. उन्होंने हमारे असमिया व्यंजनों का लुत्फ उठाया. कल उनके साथ बिताया गया समय वाकई शानदार था".
ये भी पढ़ें-
चंपाई सोरेन ने थामा कमल, भाजपा के आला नेताओं ने दिलाई पार्टी की सदस्यता - Champai Soren joins BJP