हरिद्वार: उत्तराखंड में बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को कई मामलों में पछाड़ चुकी है. एक ओर जहां कांग्रेस उत्तराखंड की संभी सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है वहीं, बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित करने के साथ ही चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत हर दिन रोड शो कर रहे हैं. हर दिन त्रिवेंद्र रावत जनसंपर्क कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं.
आज हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा देश को कांग्रेस से मुक्त करना है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कांग्रेस को किसी व्यक्ति विशेष से मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कांग्रेस की जड़ें अंग्रेजों ने रोपी हैं. उन्होंने कहा एओ ह्यूम ने कांग्रेस की स्थापान स्वतंत्रता आंदोलन की हवा को निकालने के लिए की थी. आजादी के आंदोलन को खत्म करने के लिए कांग्रेस की स्थापना हुई थी. आज उसी कांग्रेस को खत्म करने के लिए बीजेपी काम कर रही है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कांग्रेस परिवार की पार्टी है. जिसके कारण उनके टिकट फाइनल नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा समाज देख रहा है कांग्रेस में क्या कुछ हो रहा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हरिद्वार में भाजपा मजबूती से चुनाव लड़ रही है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा देश में इस बार 400 पार का नारा है. उत्तराखंड में 25 लाख पार यानी हर लोकसभा में 5 लाख वोटों के मार्जिन का नारा है.