ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, कांग्रेस और अखिलेश यादव की शिकायत की - BJP delegation meet EC - BJP DELEGATION MEET EC

BJP delegation meet Election Commission, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस और अखिलेश यादव की शिकायत की. भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा को लेकर कई तरह की नकारात्मक बातें फैलाई जा रही हैं. पढ़िए पूरी खबर...

BJP delegation met the Election Commission
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात
author img

By IANS

Published : Apr 8, 2024, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस और अखिलेश यादव पर चुनाव से जुड़े कानूनों का उल्लंघन और भारत विरोधी टिप्पणियां करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कांग्रेस पर आरएसएस के नाम पर एक फर्जी संगठन बनाकर भाजपा के बारे में नकारात्मक बातें फैलाने का भी आरोप लगाया. भाजपा ने चुनाव आयोग से इन मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस के सेवा दल द्वारा आरएसएस के नाम से एक फर्जी संगठन बनाया गया था, जिस संस्था को रजिस्ट्रार, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. लेकिन, अब चुनाव के समय यह संस्था फिर से सक्रिय हो गई है और यह भाजपा के बारे में कई तरह की नकारात्मक बातें फैला रही है.

उन्होंने कहा कि यह संस्था भ्रम पैदा कर रही है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा ने मुख्तार अंसारी की मृत्यु के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और भारत विरोधी टिप्पणी बताते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि इस तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा विदेशों में हत्याएं करवाई जा रही है.

चुनाव आयोग के बाहर टीएमसी नेताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि देश की जनता यह जानती है कि यह प्रदर्शन लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि शाहजहां शेख को बचाने के लिए किया गया है. चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता ओम पाठक और संजय मयूख भी अरुण सिंह के साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें - विंध्य में राहुल गांधी की दो टूक, बोले-हमारी सरकार आई, तो उड़ा देंगे अग्निवीर योजना

नई दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस और अखिलेश यादव पर चुनाव से जुड़े कानूनों का उल्लंघन और भारत विरोधी टिप्पणियां करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कांग्रेस पर आरएसएस के नाम पर एक फर्जी संगठन बनाकर भाजपा के बारे में नकारात्मक बातें फैलाने का भी आरोप लगाया. भाजपा ने चुनाव आयोग से इन मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस के सेवा दल द्वारा आरएसएस के नाम से एक फर्जी संगठन बनाया गया था, जिस संस्था को रजिस्ट्रार, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. लेकिन, अब चुनाव के समय यह संस्था फिर से सक्रिय हो गई है और यह भाजपा के बारे में कई तरह की नकारात्मक बातें फैला रही है.

उन्होंने कहा कि यह संस्था भ्रम पैदा कर रही है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा ने मुख्तार अंसारी की मृत्यु के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और भारत विरोधी टिप्पणी बताते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि इस तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा विदेशों में हत्याएं करवाई जा रही है.

चुनाव आयोग के बाहर टीएमसी नेताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि देश की जनता यह जानती है कि यह प्रदर्शन लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि शाहजहां शेख को बचाने के लिए किया गया है. चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता ओम पाठक और संजय मयूख भी अरुण सिंह के साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें - विंध्य में राहुल गांधी की दो टूक, बोले-हमारी सरकार आई, तो उड़ा देंगे अग्निवीर योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.