मेरठ: टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाकर देश दुनिया में चर्चित अरुण गोविल पर भाजपा ने दांव लगाया है. मंगलवार को अरुण गोविल ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में डिप्टी सीएम के साथ जाकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने दो सेट जमा किए. उनके एक सेट में प्रस्तावक के तौर पर महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी का नाम दर्ज है. वहीं, दूसरे सेट में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी को प्रस्तावक बनाया गया है.
करोड़ों की सम्पति के मालिक है अरुण गोविल: भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दाखिल किया है, उसमें उन्होंने अपनी पत्नी की पूरी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है.अरुण गोविल की तरफ से जमा किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास करोड़ों की सम्पति है. करोड़ों का प्लाट, फ्लैट, एक मर्सडीज कार, बैंक में भी एक करोड़ से ज्यादा कैश और लाखों का सोना भी है.अरुण गोविल का पूरा नाम अरुण चंद्र गोविल है. उनके पास 13194 वर्ग फुट का प्लाट है, जो कि पूणे में है. उन्होंने यह प्लाट 2010 में खरीदा था. कल्पना के मुताबिक उस वक्त उस प्लॉट की कीमत लगभग 45 लाख रूपये थी. जबकि वर्तमान समय में इसकी कीमत 4 करोड़ 20 लाख रूपये के लगभग है. इसके अलावा उनके पास एक ऑफिस मुंबई में साउथ वेस्ट में है, जो कि 1393 वर्ग फुट क्षेत्रफल का है. हलफनामे के अनुसार इसे उन्होंने 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था. वर्तमान में इसकी कीमत 1 करोड़ 42 लाख रुपये है.
14 लाख के है कर्जदार: अरुण गोविल ने शेयर बाजार में करोड़ों रूपये का निवेश किया हुआ है. वहीं वह 14 लाख रूपये के कर्जदार भी हैं. उनके पास कुल 3 लाख 75000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10 करोड़ 34 लाख 9 हजार 71 रुपये जमा हैं. शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपये का निवेश भी किया हुआ है. इनके पास एक मर्सिडीज कार है, जो कि उन्होंने सन 2022 में खरीदी थी. इस कार की कीमत 62 लाख 99,000 रुपये है. अरुण गोविल के पास सोने के आभूषण भी हैं. उनके पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं. जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख 93 हजार 291 रुपये है. अरुण गोविल ने एक्सिस बैंक से 14.6 लाख का कर्ज भी लिया हुआ है.
अरुण गोविल की पत्नी भी है करोड़ों की मालकिन: अरुण गोविल ने अपनी पत्नी का भी ब्यौरा उपलब्ध कराया है. उनकी पत्नी भी करोड़ों की मालकिन हैं. अरुण गोविल की पत्नी का नाम श्रीलेखा गोविल है. उनके पास लगभग 4 लाख 7 हजार 500 रुपये है. वहीं, बैंक खाते में 80 लाख 43 हजार 149 रुपये जमा हैं. पत्नी ने भी शेयर में 1 करोड़ 43 लाख 59 हजार 555 रुपये निवेश किया है. अरुण कियेशन में 15,65,971 रुपये लगे हैं. वहीं उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल के पास 600 ग्राम सोने के आभूषण भी हैं. जिनकी अनुमानित कीमत 32 लाख रुपये से अधिक है. अरुण की पत्नी के नाम मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित अमरनाथ टॉवर्स 1127 वर्ग फुट का एक फ्लैट है. इस फ्लैट को उन्होंने 2001 में 49 लाख रुपये में खरीदा था, वर्तमान समय में इस फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में अरुण की पत्नी की आय 16.74 लाख रुपये तय की गई है.
यह भी पढ़े-मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने किया नामांकन, रोड शो में शामिल हुए दिग्गज नेता - Lok Sabha Election 2024