ETV Bharat / bharat

सत शर्मा को जम्मू कश्मीर भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया - Jammu Kashmir Assembly Election

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 7:42 PM IST

Jammu Kashmir Assembly Election, विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने सत शर्मा को जम्मू कश्मीर का पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा निर्मल सिंह को राज्य चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

BJP
भाजपा (file photo-ANI)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सत शर्मा को जम्मू कश्मीर भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ.निर्मल सिंह को राज्य चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सुखनंदन चौधरी उपाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा कविंदर गुप्ता को राज्य चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं पाने वाले नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनाव में सत शर्मा को टिकट नहीं दिया है. इससे पहले 2014 में उन्होंने जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. इस बार पार्टी ने उनकी जगह पर अरविंद गुप्ता को जम्मू पश्चिम से प्रत्याशी बनाया है. वहीं जम्मू जिले की बाहु विधानसभा सीट से कविंदर गुप्ता की जगह पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा को प्रत्याशी बनाया गया है. अरविंद गुप्ता ने 2014 के विधानसभा चुनाव में गांधीनगर सीट से विजय दर्ज की थी.

इसी तरह भाजपा-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी सरकार में पार्टी के पहले डिप्टी सीएम रहे निर्मल सिंह को भी इस बार टिकट से वंचित कर दिया गया है. निर्मल सिंह ने 2014 विधानसभा चुनाव में कठुआ जिले की बिलावर सीट से जीत का परचम लहराया था. पार्टी ने अबकी बार उनके स्थान पर सतीश शर्मा को टिकट दिया है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. इसमें पहले चरण के लिए 18 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी ने प्रचार रैली निकाली

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सत शर्मा को जम्मू कश्मीर भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ.निर्मल सिंह को राज्य चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सुखनंदन चौधरी उपाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा कविंदर गुप्ता को राज्य चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं पाने वाले नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनाव में सत शर्मा को टिकट नहीं दिया है. इससे पहले 2014 में उन्होंने जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. इस बार पार्टी ने उनकी जगह पर अरविंद गुप्ता को जम्मू पश्चिम से प्रत्याशी बनाया है. वहीं जम्मू जिले की बाहु विधानसभा सीट से कविंदर गुप्ता की जगह पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा को प्रत्याशी बनाया गया है. अरविंद गुप्ता ने 2014 के विधानसभा चुनाव में गांधीनगर सीट से विजय दर्ज की थी.

इसी तरह भाजपा-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी सरकार में पार्टी के पहले डिप्टी सीएम रहे निर्मल सिंह को भी इस बार टिकट से वंचित कर दिया गया है. निर्मल सिंह ने 2014 विधानसभा चुनाव में कठुआ जिले की बिलावर सीट से जीत का परचम लहराया था. पार्टी ने अबकी बार उनके स्थान पर सतीश शर्मा को टिकट दिया है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. इसमें पहले चरण के लिए 18 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी ने प्रचार रैली निकाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.