ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में टाइगर के बच्चों का जन्मदिन, रायपुर जंगल सफारी में केक काटकर हुआ सेलिब्रेशन, बिजली बाघिन के हैं शावक - Birthday Of Tiger Cubs In Raipur - BIRTHDAY OF TIGER CUBS IN RAIPUR

Birthday Of Tiger Cubs In Raipur छत्तीसगढ़ में बाघ के चार शावकों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. नवा रायपुर के जंगल सफारी में यह बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस तरह जंगल सफारी में यह दिन यादगार हो गया. Bijli Tigress Children

TIGER CUBS IN RAIPUR JUNGLE SAFARI
छत्तीसगढ़ में बाघ के शावकों का जन्मदिन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 7:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जंगल सफारी में गुरुवार को खास आयोजन किया गया. यहां टाइगर के चार शावकों का जन्मदिन एक खास अंदाज में मनाया गया. जंगल सफारी के कर्मियों ने केक काटकर बाघ के शावकों का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

बाघ के सामने काटा गया केक: रायपुर के जंगल सफारी के कर्मियों ने केक को मंगाया और बाघ के शावकों के सामने केक रखा गया. उसके बाद केक काटकर शावकों का जन्मदिन मनाया. जंगल सफारी के कर्मचारियों ने ताली बजाकर खुशियां जाहिर की. इस बर्थडे को खास बनाने के लिए केक को जंगली जानवर के रंग में तैयार किया गया था. इसमें विभिन्न जंगली जानवरों की तस्वीर लगाई गई थी.

कब हुआ था बाघ के चारों शावकों का जन्म ?: 29 अगस्त 2023 को रायपुर के जंगल सफारी में बाघ के चारों शावकों का जन्म हुआ था. जन्मदिन के मौके पर शावकों को पहली बार लोगों के सामने लाया गया है. सभी शावक वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में है.

"जिन शावकों का जन्मदिन मनाया गया, उन शावकों को पहली बार लोगों के सामने लाया गया है. जन्मदिन मनाने के बाद इन शावकों को उनके अलग पिंजरे में रखा गया.इसकी वजह शावकों को किसी भी तरह से संक्रमण से बचाए रखना है.": जंगल सफारी प्रबंधन

अचानकमार टाइगर रिजर्व लाया गया था बाघ का कुनबा: मादा बाघ को सात साल पहले अचानकमार टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लाया गया था. इसके बाद बाघिन का नाम किशोरी रखा गया. किशोरी ने जंगल सफारी में रहते एक बाघिन को जन्म दिया. इस बाघिन का नाम बिजली रखा गया. बिजली बाघिन ने बीते साल चार शावकों को जन्म दिया. गुरुवार को इन्ही चार शावकों का जन्मदिन मनाया गया.

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बनेगा चौथा टाइगर रिजर्व, गुरु घासीदास तमोर पिंगला बाघ अभयारण्य की घोषणा

छत्तीसगढ़ में बढ़ा बाघों का कुनबा, जानिए प्रदेश में कहां कितने हैं बाघ

प्रोजेक्ट टाइगर का कमाल, दुनिया के तीन चौथाई बाघ भारत में, कौन-सा राज्य नंबर वन, जानें

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जंगल सफारी में गुरुवार को खास आयोजन किया गया. यहां टाइगर के चार शावकों का जन्मदिन एक खास अंदाज में मनाया गया. जंगल सफारी के कर्मियों ने केक काटकर बाघ के शावकों का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

बाघ के सामने काटा गया केक: रायपुर के जंगल सफारी के कर्मियों ने केक को मंगाया और बाघ के शावकों के सामने केक रखा गया. उसके बाद केक काटकर शावकों का जन्मदिन मनाया. जंगल सफारी के कर्मचारियों ने ताली बजाकर खुशियां जाहिर की. इस बर्थडे को खास बनाने के लिए केक को जंगली जानवर के रंग में तैयार किया गया था. इसमें विभिन्न जंगली जानवरों की तस्वीर लगाई गई थी.

कब हुआ था बाघ के चारों शावकों का जन्म ?: 29 अगस्त 2023 को रायपुर के जंगल सफारी में बाघ के चारों शावकों का जन्म हुआ था. जन्मदिन के मौके पर शावकों को पहली बार लोगों के सामने लाया गया है. सभी शावक वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में है.

"जिन शावकों का जन्मदिन मनाया गया, उन शावकों को पहली बार लोगों के सामने लाया गया है. जन्मदिन मनाने के बाद इन शावकों को उनके अलग पिंजरे में रखा गया.इसकी वजह शावकों को किसी भी तरह से संक्रमण से बचाए रखना है.": जंगल सफारी प्रबंधन

अचानकमार टाइगर रिजर्व लाया गया था बाघ का कुनबा: मादा बाघ को सात साल पहले अचानकमार टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लाया गया था. इसके बाद बाघिन का नाम किशोरी रखा गया. किशोरी ने जंगल सफारी में रहते एक बाघिन को जन्म दिया. इस बाघिन का नाम बिजली रखा गया. बिजली बाघिन ने बीते साल चार शावकों को जन्म दिया. गुरुवार को इन्ही चार शावकों का जन्मदिन मनाया गया.

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बनेगा चौथा टाइगर रिजर्व, गुरु घासीदास तमोर पिंगला बाघ अभयारण्य की घोषणा

छत्तीसगढ़ में बढ़ा बाघों का कुनबा, जानिए प्रदेश में कहां कितने हैं बाघ

प्रोजेक्ट टाइगर का कमाल, दुनिया के तीन चौथाई बाघ भारत में, कौन-सा राज्य नंबर वन, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.