ETV Bharat / bharat

फिजिकल रिलेशन नहीं बनाने पर बिलासपुर में पति ने की पत्नी की हत्या - cg man kills wife for refusing sex

Bilaspur Man Kills Wife बिलासपुर में एक आदमी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की जान लेने के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा और पत्नी की मौत होने की बात कहते हुए जांच की मांग करने लगा.

bilaspur man kills wife
बिलासपुर में सेक्स से मना करने पर पत्नी की हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 12:18 PM IST

बिलासपुर: 10 फरवरी की रात 11:30 बजे रतनपुर के भोदलापारा का रहने वाला रूपचंद पटेल थाने पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी सावनी बाई बाड़ी में पड़ी हुई थी. उसने उसे गिरा हुआ देखा और तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का हुआ खुलासा: इस सूचना के बाद रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. 38 वर्षीय मृतका का शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया. शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट में महिला की मौत गले दबाने से दम घुटने के कारण होने का खुलासा हुआ. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस रूपचंद पटेल के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.

शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 फरवरी को वह शराब पीकर रात को घर पहुंचा. इस दौरान पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने को कहने लगा. पत्नी के इनकार करने पर उनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

फिजिकल रिलेशन बनाने से इंकार करने पर पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंच गया. धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया. न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है - देवेश सिंह राठौर, थाना प्रभारी, रतनपुर

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस समय मामूली बातों पर हत्या के मामले बढ़ गए हैं. इनमें भी ज्यादा मामले पारिवारिक मामलों में छोटी छोटी बातों के लेकर क्षणिक आवेश में हत्या की बात सामने आ रही है. शुक्रवार को रायगढ़ जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी बेटी मोबाइल पर ज्यादा बात करती थी. जगदलपुर में वैलेंटाइन्स डे के दिन पिता से रंजिश का बदला एक युवक ने उसके 9 साल के बेटे की हत्या कर दिया.

बिलासपुर में पीट पीटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ था विवाद
बेटी को मोबाइल पर बात करते देख पिता ने खोया आपा, कर दिया दिल दहलाने वाला बड़ा कांड
जगदलपुर में छात्र की हत्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, वेद वर्मा को न्याय दिलाने के लिए निकाला मार्च

बिलासपुर: 10 फरवरी की रात 11:30 बजे रतनपुर के भोदलापारा का रहने वाला रूपचंद पटेल थाने पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी सावनी बाई बाड़ी में पड़ी हुई थी. उसने उसे गिरा हुआ देखा और तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का हुआ खुलासा: इस सूचना के बाद रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. 38 वर्षीय मृतका का शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया. शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट में महिला की मौत गले दबाने से दम घुटने के कारण होने का खुलासा हुआ. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस रूपचंद पटेल के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.

शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 फरवरी को वह शराब पीकर रात को घर पहुंचा. इस दौरान पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने को कहने लगा. पत्नी के इनकार करने पर उनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

फिजिकल रिलेशन बनाने से इंकार करने पर पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंच गया. धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया. न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है - देवेश सिंह राठौर, थाना प्रभारी, रतनपुर

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस समय मामूली बातों पर हत्या के मामले बढ़ गए हैं. इनमें भी ज्यादा मामले पारिवारिक मामलों में छोटी छोटी बातों के लेकर क्षणिक आवेश में हत्या की बात सामने आ रही है. शुक्रवार को रायगढ़ जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी बेटी मोबाइल पर ज्यादा बात करती थी. जगदलपुर में वैलेंटाइन्स डे के दिन पिता से रंजिश का बदला एक युवक ने उसके 9 साल के बेटे की हत्या कर दिया.

बिलासपुर में पीट पीटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ था विवाद
बेटी को मोबाइल पर बात करते देख पिता ने खोया आपा, कर दिया दिल दहलाने वाला बड़ा कांड
जगदलपुर में छात्र की हत्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, वेद वर्मा को न्याय दिलाने के लिए निकाला मार्च
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.