ETV Bharat / bharat

सियासी उठापटक के बीच पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों की बैठक, पार्टी को एकजुट रखना बड़ी चुनौती

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में आज उथल-पुथल का दिन है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं. उधर, पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. सभी विधायकों को एकजुट रख पाना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 11:20 AM IST

पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

पूर्णिया: आज बिहार की सत्ता के लिए बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के कारण सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं पूर्णिया के कांग्रेस ऑफिस में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि सभी 19 विधायक इस बैठक में शामिल होंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

बैठक में शामिल होंगे ये विधायक: इस खास बैठक विधायक शकील खान, अजीत शर्मा, अजय कुमार सिंह, सचेतक राजेश राम, आफाक आलम, अबिदुल रहमान, मनोहर सिंह, क्षत्रपति यादव, आनन्द शंकर, संतोष मिश्रा, मुरारी गौतम, नीतू सिंह, प्रतिमा दास, इजहारुल हुसैन, विश्वनाथ राम, विजय शंकर दुबे, विजेंद्र चौधरी, मुन्ना तिवारी शामिल होंगे, वहीं सिद्धार्थ इसमें शामिल नहीं होंगे. जहां नीतीश कुमार आज इस्तीफा देकर फिर से शपथ ग्रहण करेंगे, वहीं आरजेडी और कांग्रेस यह दावा कर रही है कि वह सरकार बनाएगी. जिस कड़ी में पूर्णिया के कांग्रेस ऑफिस में विधायक दल की ये बैठक बुलाई गई है.

नीतीश कुमार को मिला 128 विधायकों का साथ: सबसे दिलचस्प बात ये रहेगी कि इस बैठक के बाद विधायकों के द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है. बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर थोड़ी देर में बीजेपी की ओर से भी औपचारिक ऐलान किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार नीतीश को समर्थन देने पर औपचारिक मुहर लगेगी. जिसमें नीतीश कुमार के जेडीयू के 45, बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक समेत कुल 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौपेंगे.

ये भी पढ़ें:

तो क्या बिहार में 'खेला' होना बाकी है! सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार ना ही इस्तीफा दिए हैं, ना ही समर्थन वापस लिए हैं

'बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है'- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पोस्टर लगाकर NDA को दिखाये 'तेवर'

'बिहार में अभी खेला होना बाकी है'- आरजेडी विधायकों से बोले, तेजस्वी यादव

कांग्रेस के 16 विधायक पूर्णिया में मौजूद आज पहुंचेंगे बाकी MLA, अखिलेश सिंह ने टूट की बात को किया खारिज

पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

पूर्णिया: आज बिहार की सत्ता के लिए बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के कारण सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं पूर्णिया के कांग्रेस ऑफिस में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि सभी 19 विधायक इस बैठक में शामिल होंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

बैठक में शामिल होंगे ये विधायक: इस खास बैठक विधायक शकील खान, अजीत शर्मा, अजय कुमार सिंह, सचेतक राजेश राम, आफाक आलम, अबिदुल रहमान, मनोहर सिंह, क्षत्रपति यादव, आनन्द शंकर, संतोष मिश्रा, मुरारी गौतम, नीतू सिंह, प्रतिमा दास, इजहारुल हुसैन, विश्वनाथ राम, विजय शंकर दुबे, विजेंद्र चौधरी, मुन्ना तिवारी शामिल होंगे, वहीं सिद्धार्थ इसमें शामिल नहीं होंगे. जहां नीतीश कुमार आज इस्तीफा देकर फिर से शपथ ग्रहण करेंगे, वहीं आरजेडी और कांग्रेस यह दावा कर रही है कि वह सरकार बनाएगी. जिस कड़ी में पूर्णिया के कांग्रेस ऑफिस में विधायक दल की ये बैठक बुलाई गई है.

नीतीश कुमार को मिला 128 विधायकों का साथ: सबसे दिलचस्प बात ये रहेगी कि इस बैठक के बाद विधायकों के द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है. बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर थोड़ी देर में बीजेपी की ओर से भी औपचारिक ऐलान किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार नीतीश को समर्थन देने पर औपचारिक मुहर लगेगी. जिसमें नीतीश कुमार के जेडीयू के 45, बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक समेत कुल 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौपेंगे.

ये भी पढ़ें:

तो क्या बिहार में 'खेला' होना बाकी है! सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार ना ही इस्तीफा दिए हैं, ना ही समर्थन वापस लिए हैं

'बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है'- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पोस्टर लगाकर NDA को दिखाये 'तेवर'

'बिहार में अभी खेला होना बाकी है'- आरजेडी विधायकों से बोले, तेजस्वी यादव

कांग्रेस के 16 विधायक पूर्णिया में मौजूद आज पहुंचेंगे बाकी MLA, अखिलेश सिंह ने टूट की बात को किया खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.