ETV Bharat / bharat

बिहार सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी को बताया संविधान और दलित विरोधी, अमेरिका में दिए गए बयान की आलोचना की - Minister Janak Ram

Minister Janak Ram on Rahul Gandhi. बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने राहुल गांधी को संविधान, दलित और आरक्षण विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जाकर राहुल गांधी का बयान बदल जाता है.

Minister Janak Ram
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री जनक राम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 5:53 PM IST

रांची: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री जनक राम झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हुए हैं. यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को दलित और संविधान का विरोधी बताया. अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए जनक राम ने कहा कि राहुल गांधी और उनसे पहले राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू सभी दलित विरोधी रहे हैं.

'राहुल गांधी संविधान का नहीं करते हैं सम्मान'

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं, वे इसे सिर्फ दिखावे के लिए जेब में संविधान रखते हैं. सभी जानते हैं कि पंडित नेहरू के कार्यकाल में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर को किस तरह यातनाएं सहनी पड़ी थीं. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने आरक्षण से आने वाले लोगों को मूर्ख कहा था और भगवान ने उनके ही घर में पप्पू दे दिया. मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के बजाय इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल में डाल दिया, राजीव गांधी ने भी कई बार कहा कि आरक्षण की जरूरत नहीं है. अमेरिका जाकर राहुल गांधी का बयान बदल जाता है.

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री जनक राम (Etv Bharat)

'दलित भाइयों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा'

मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के दायरे में हर जरूरतमंद व्यक्ति को आरक्षण देने का काम किया. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां आरक्षण का मार्ग प्रशस्त किया. आरक्षण को लेकर दलित भाइयों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा है, गृह मंत्री ने साफ कहा है कि देश में आरक्षण और संविधान कभी खत्म नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि दलितों और आदिवासियों में क्रीमी लेयर नहीं रहेगी. जरूरत पड़ी तो इसके लिए संसद में प्रस्ताव लाया जाएगा.

'बढ़ते अपराध के लिए महागठबंधन संरक्षित बाहुबली जिम्मेदार'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जनक राम ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के लिए महागठबंधन संरक्षित बाहुबली जिम्मेदार हैं. पिछली सरकार में कैसे नरसंहार होते थे, कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है. नवादा की घटना को महागठबंधन संरक्षित बाहुबलियों और अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया अपराध बताते हुए जनक राम ने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई है और अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गिरिडीह में की सभा, कहा- एससी-एसटी आरक्षण को खत्म करने की ख्वाहिश पाले हुए है कांग्रेस - Samrat Choudhary

राहुल और सोनिया गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन! जानें, क्या है पूरा मामला - FIR against Sonia and Rahul

पलामू में कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पुलिस से की कार्रवाई की मांग - MLA Sanjay Gaikwad

रांची: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री जनक राम झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हुए हैं. यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को दलित और संविधान का विरोधी बताया. अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए जनक राम ने कहा कि राहुल गांधी और उनसे पहले राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू सभी दलित विरोधी रहे हैं.

'राहुल गांधी संविधान का नहीं करते हैं सम्मान'

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं, वे इसे सिर्फ दिखावे के लिए जेब में संविधान रखते हैं. सभी जानते हैं कि पंडित नेहरू के कार्यकाल में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर को किस तरह यातनाएं सहनी पड़ी थीं. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने आरक्षण से आने वाले लोगों को मूर्ख कहा था और भगवान ने उनके ही घर में पप्पू दे दिया. मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के बजाय इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल में डाल दिया, राजीव गांधी ने भी कई बार कहा कि आरक्षण की जरूरत नहीं है. अमेरिका जाकर राहुल गांधी का बयान बदल जाता है.

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री जनक राम (Etv Bharat)

'दलित भाइयों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा'

मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के दायरे में हर जरूरतमंद व्यक्ति को आरक्षण देने का काम किया. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां आरक्षण का मार्ग प्रशस्त किया. आरक्षण को लेकर दलित भाइयों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा है, गृह मंत्री ने साफ कहा है कि देश में आरक्षण और संविधान कभी खत्म नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि दलितों और आदिवासियों में क्रीमी लेयर नहीं रहेगी. जरूरत पड़ी तो इसके लिए संसद में प्रस्ताव लाया जाएगा.

'बढ़ते अपराध के लिए महागठबंधन संरक्षित बाहुबली जिम्मेदार'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जनक राम ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के लिए महागठबंधन संरक्षित बाहुबली जिम्मेदार हैं. पिछली सरकार में कैसे नरसंहार होते थे, कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है. नवादा की घटना को महागठबंधन संरक्षित बाहुबलियों और अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया अपराध बताते हुए जनक राम ने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई है और अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गिरिडीह में की सभा, कहा- एससी-एसटी आरक्षण को खत्म करने की ख्वाहिश पाले हुए है कांग्रेस - Samrat Choudhary

राहुल और सोनिया गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन! जानें, क्या है पूरा मामला - FIR against Sonia and Rahul

पलामू में कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पुलिस से की कार्रवाई की मांग - MLA Sanjay Gaikwad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.