पटनाः रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन शनिवार को हो गया. हैदराबाद स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. रामोजी राव के निधन से फिल्मी जगत के साथ राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है. बिहार के नेताओं ने भी इसको लेकर शोक जताया. कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.
जीतन राम मांझी ने जताया शोकः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा "गांव की छोटी-छोटी खबरों को न्यूज चैनल में जगह देने के सपनों को पूरा करने वाले रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक पदम विभूषण रामोजी राव साहब के निधन की सूचना से आहत हूं. मीडिया की दुनिया में उन्होंने जो प्रयोग किए इसके लिए हमेशा याद किए जाएंगे. श्रद्धांजलि…"
कई संस्थाओं के मालिक थे रामोजी रावः रामोजी राव तेलांगना के हैदराबाद स्थित रामोजी ग्रुप के चेयरमैन थे. इनके ही नाम पर रामोजी फिल्म सिटी है जो दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है. इसके अलावे मीडिया जगत में ईटीवी भारत, ईनाडु न्यूज पेपर सह चैनल सहित कई संस्थाओं के मालिक थे. रामोजी राव के निधन से मीडिया जगत के साथ साथ फिल्मी जगत को काफी क्षति हुई है.
शनिवार को हुआ निधनः रामोजी राव को 5 जून को सेहत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार की सुबह 4:50 बजे उनका निधन हो गया. निधन से कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. शनिवार को निधन के बाद रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित आवास लाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ेंः रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन - RAMOJI RAO PASSED AWAY