ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में आप को डबल झटका, कोमल हुपेंडी के साथ कई आप नेता बीजेपी में होंगे शामिल !

Big update on Lok Sabha elections छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका पहले लग चुका है. आज आप के सैंकड़ो नेता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. AAP leaders join BJP in Chhattisgarh

Big update on Lok Sabha elections
छत्तीसगढ़ में आप को डबल झटका
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:40 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन लोकसभा में जुट चुकी है. तो वहीं लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी घमासान का दौर तेज हो गया है. हालिया विधानसभा चुनाव मे हार के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित कई आप नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था. इस बीच अब ये सभी नेता बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब ये सभी पदाधिकारी आज भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं. आज से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. जिसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के नेताओं की बीजेपी में शामिल होने से होगी. यह प्रवेश कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा. आप नेताओं के बीजेपी प्रवेश के समय बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, संयोजक अजय चंद्राकर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

आप के करीब 500 नेता हो सकते हैं बीजेपी में शामिल: आप के करीब 500 नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उनमें आप के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाले नेता शामिल हैं. कई नेताओं ने अभी कुछ दिन पहले 16 जनवरी को इस्तीफा दिया था. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जो पदाधिकारी भाजपा में शामिल होने वाले हैं उनमें आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का नाम भी है. इनके अलावा आप के पूर्व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश सचिव रहे विशाल केलकर, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष रहे रविंद्र सिंह ठाकुर, एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव, ओबीसी विंग प्रदेश अध्यक्ष कमल कांत साहू, एसटी विंग प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुजूर सहित कई जिलाध्यक्ष भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.

बीजेपी का लोकसभा मिशन शुरू: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मिशन लोकसभा की शुरुआत कर दी है. इसी कवायद के तहत बीजेपी अन्य राजनीतिक दलों के उन नेताओं को साध रही है. जो अपनी पार्टी से संतुष्ट नहीं हैं. कई और राजनेताओं पर बीजेपी की नजर है. अभी हाल में अमित जोगी ने अमित शाह से मुलाकात की थी. उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित जोगी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन लोकसभा में जुट चुकी है. तो वहीं लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी घमासान का दौर तेज हो गया है. हालिया विधानसभा चुनाव मे हार के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित कई आप नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था. इस बीच अब ये सभी नेता बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब ये सभी पदाधिकारी आज भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं. आज से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. जिसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के नेताओं की बीजेपी में शामिल होने से होगी. यह प्रवेश कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा. आप नेताओं के बीजेपी प्रवेश के समय बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, संयोजक अजय चंद्राकर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

आप के करीब 500 नेता हो सकते हैं बीजेपी में शामिल: आप के करीब 500 नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उनमें आप के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाले नेता शामिल हैं. कई नेताओं ने अभी कुछ दिन पहले 16 जनवरी को इस्तीफा दिया था. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जो पदाधिकारी भाजपा में शामिल होने वाले हैं उनमें आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का नाम भी है. इनके अलावा आप के पूर्व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश सचिव रहे विशाल केलकर, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष रहे रविंद्र सिंह ठाकुर, एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव, ओबीसी विंग प्रदेश अध्यक्ष कमल कांत साहू, एसटी विंग प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुजूर सहित कई जिलाध्यक्ष भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.

बीजेपी का लोकसभा मिशन शुरू: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मिशन लोकसभा की शुरुआत कर दी है. इसी कवायद के तहत बीजेपी अन्य राजनीतिक दलों के उन नेताओं को साध रही है. जो अपनी पार्टी से संतुष्ट नहीं हैं. कई और राजनेताओं पर बीजेपी की नजर है. अभी हाल में अमित जोगी ने अमित शाह से मुलाकात की थी. उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित जोगी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.