ETV Bharat / bharat

राजस्थान के अनूपगढ़ में ओवरटेक करते समय कार ट्रक से टकराई, 6 लोगों की मौत - BIG ACCIDENT IN ANUPGARH rajasthan - BIG ACCIDENT IN ANUPGARH RAJASTHAN

अनूपगढ़ जिले में एक कार ओवरटेक करते हुए ट्रक से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 5 मृतक एक ही परिवार के हैं.

Big Accident in Anupgarh
Big Accident in Anupgarh
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 5:07 PM IST

अनूपगढ़ में बड़ा सड़क हादसा

अनूपगढ़. जिले में शुक्रवार को रायसिंह नगर से सलेमपुर मार्ग पर एक कार ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही घायल को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं.

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा : रायसिंहनगर के सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि यह सड़क हादसा रायसिंहनगर से सलेमपुर जाने वाली सड़क पर हुआ. उन्होंने बताया कि गांव किकरवाली से एक कार में सवार होकर सात लोग गांव 87 जीबी में किसी शोक कार्यक्रम में गए थे. वहां से वापस आते समय ओवरटेक करते समय कार ट्रक में जा भिड़ी.

6 लोगों की हुई मौतः उन्होंने बताया कि यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई, जबकि एक घायल का अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे परिवार को कार ने कुचला, 3 की मौत, 8 घायल - Hit and Run in Dausa

सभी के शव रखवाए मोर्चरी मेंः अनूपगढ़ के डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग शोक कार्यक्रम में गए थे और वापस आते समय यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पांच मृतकों के शव समेजा के सरकारी अस्पताल में रखवाए गए हैं, जबकि चालक का शव अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन अनूपगढ़ पहुंच गए हैं. जल्दी ही पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

अनूपगढ़ में बड़ा सड़क हादसा

अनूपगढ़. जिले में शुक्रवार को रायसिंह नगर से सलेमपुर मार्ग पर एक कार ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही घायल को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं.

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा : रायसिंहनगर के सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि यह सड़क हादसा रायसिंहनगर से सलेमपुर जाने वाली सड़क पर हुआ. उन्होंने बताया कि गांव किकरवाली से एक कार में सवार होकर सात लोग गांव 87 जीबी में किसी शोक कार्यक्रम में गए थे. वहां से वापस आते समय ओवरटेक करते समय कार ट्रक में जा भिड़ी.

6 लोगों की हुई मौतः उन्होंने बताया कि यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई, जबकि एक घायल का अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे परिवार को कार ने कुचला, 3 की मौत, 8 घायल - Hit and Run in Dausa

सभी के शव रखवाए मोर्चरी मेंः अनूपगढ़ के डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग शोक कार्यक्रम में गए थे और वापस आते समय यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पांच मृतकों के शव समेजा के सरकारी अस्पताल में रखवाए गए हैं, जबकि चालक का शव अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन अनूपगढ़ पहुंच गए हैं. जल्दी ही पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.