ETV Bharat / bharat

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे भूटान के राजा और पीएम, वडोदरा एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत - Bhutan King To Visit Gujarat

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 5:48 PM IST

Bhutan King To Visit Gujarat:भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे. इस दौरान उन्हें सरदार पटेल की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी.

bhutan king
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने गुजरात पहुंचे भूटान के राजा (ETV Bharat)

अहमदाबाद: भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे सोमवार को नर्मदा जिले स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे. इससे पहले वडोदरा एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ.

इस अवसर पर प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मेयर पिंकीबेन सोनी, भूटान में भारतीय राजदूत सुधाकर दलेला, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी नीरज कुमार झा, जिलाधिकारी बिजल शाह, शहर पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार, चांसरी के प्रमुख संजय थिनले समेत कई उच्च अधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों उनके स्वागत के लिए एयर पोर्ट पहुंचे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन
गुजरात की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया. वडोदरा एयरपोर्ट पर थोड़ी देर रुकने के बाद, दोनों गणमान्य महानुभाव एकतानगर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि भूटान के राजा राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर आज वडोदरा पहुंचे है.

सरदार पटेल की भूमिका के बारे में दी जाएगी जानकारी
इससे पहले रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि था यह पहली बार है जब किसी देश के राजा और प्रधानमंत्री एक साथ इस स्थल का दौरा कर रहे हैं. प्रेस रिलीज के मुताबिक उन्हें आजादी के बाद देश को एक करने के प्रयासों और उसमें सरदार पटेल की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद दोनों नेता टेंट सिटी-1 का दौरा करेंगे और फिर दोपहर 3.50 बजे सरदार सरोवर बांध का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- उमर खालिद की जमानत याचिका से जस्टिस अमित शर्मा हटे, सुनवाई अब 24 जुलाई को

अहमदाबाद: भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे सोमवार को नर्मदा जिले स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे. इससे पहले वडोदरा एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ.

इस अवसर पर प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मेयर पिंकीबेन सोनी, भूटान में भारतीय राजदूत सुधाकर दलेला, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी नीरज कुमार झा, जिलाधिकारी बिजल शाह, शहर पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार, चांसरी के प्रमुख संजय थिनले समेत कई उच्च अधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों उनके स्वागत के लिए एयर पोर्ट पहुंचे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन
गुजरात की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया. वडोदरा एयरपोर्ट पर थोड़ी देर रुकने के बाद, दोनों गणमान्य महानुभाव एकतानगर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि भूटान के राजा राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर आज वडोदरा पहुंचे है.

सरदार पटेल की भूमिका के बारे में दी जाएगी जानकारी
इससे पहले रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि था यह पहली बार है जब किसी देश के राजा और प्रधानमंत्री एक साथ इस स्थल का दौरा कर रहे हैं. प्रेस रिलीज के मुताबिक उन्हें आजादी के बाद देश को एक करने के प्रयासों और उसमें सरदार पटेल की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद दोनों नेता टेंट सिटी-1 का दौरा करेंगे और फिर दोपहर 3.50 बजे सरदार सरोवर बांध का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- उमर खालिद की जमानत याचिका से जस्टिस अमित शर्मा हटे, सुनवाई अब 24 जुलाई को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.