भोपाल। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज लोकसभा चुनाव से पहले गौ रक्षा का संकल्प लेकर पूरे देश में राजनीतिक दलों के लिए भाई और कसाई कैंपेन शुरु करने जा रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे चुनाव से पहले ये घोषणा करें कि उनकी सरकार बनने पर वो देश में गौ हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएंगे. उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल गौ हत्या प्रतिबंधित करेगा, उसे भाई का दर्जा दिया जाएगा. जो ऐसा नहीं करेगा, उसे कसाई माना जाएगा.
शंकराचार्य ने हिंदू वोटरों से अपील की है कि वे इस चुनाव में केवल उसी दल को वोट दें, तो जो भाई की श्रेणी में हो यानि गौ हत्या पर प्रतिबंध की घोषणा करें. अपनी इस मांग के समर्थन में शंकराचार्य अब मैदान में उतर कर आंदोलन शुरु कर रहे हैं. वे गोवर्धन परिक्रमा के बाद संसद भवन तक पैदल मार्च शुरु करेंगे. ये मार्च उस स्थान पर खत्म होगा, जहां पहले गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों पर गोलियां बरसाईं गईं थीं. शंकराचार्य ने आरोप लगाया कि 'आप जो वोट देकर सरकार बनवाते हो वही गौ हत्या करवा रही है.'
![avimukteshwaranand bhai kasai Campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-03-2024/mp-bpl-shankracharayabhaikasaicampign_12032024140350_1203f_1710232430_524.jpeg)
शंकराचार्य ने सियासी दलो को भाई कसाई में क्यों बांटा
शंकराचार्य ने कहा हर दिन एक लाख से ज्यादा सरकारी आंकड़ों में गायों की हत्या हो रही है. हर हिदू पर गौ हत्या का पाप चढ़ रहा है, क्योकि आपके वोट से बनी सरकार में गौ हत्या हो रही है. तो हमने ये तय किया है कि सारी पार्टियों को सूचना भेजी है कि अगर आप सत्ता में आओगे तो पहला काम गौ हत्या बंद करने का करोगे. गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करोगे, लेकिन अगर चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने घोषणा नहीं की तो हम दो सूची बना रहे हैं. वो दो सूची बनाके जारी करेंगे. एक भाई पार्टियों की सूची कसाई पार्टियों की सूची. जो पार्टी गौ को माता मानने की घोषणा करेगी, वो भाई पार्टी है. जो नहीं करेगी उसे मारने वाला कसाई पार्टी मानेंगे.
शंकराचार्य ने अपील की है कि हिंदू वोटर वोट दें, लेकिन कसाई पार्टी को वोट नहीं देना है. उनका कहना है कि भाजपा-कांग्रेस या अन्य किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. मांग ये है कि हिंदुओ के देश भारत में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जाए और गौ हत्या पूरी तरह से बंद करवाई जाए.
घर मोहल्ले में बोर्ड लगाओ, भाई पार्टी का स्वागत
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हिंदू परिवारों से अपील की है कि वे अपने घरों में बोर्ड लगाए हैं कि हमारे घर में केवल भाई पार्टी का स्वागत है. उस पार्टी का जो गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की घोषणा करेगी और जो सत्ता में आने के बाद गौ हत्या बंद करवाने की अभी से घोषणा करेगी.
गौ रक्षा के लिए चुनाव से पहले मैदान में शंकराचार्य
गौ रक्षा के लिए चारों पीठों के शंकराचार्य एक मत हैं. वे मानते हैं कि अब इस संघर्ष के लिए सड़क पर उतरने का समय आ गया है. ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में हम सबसे पहले मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि 'चूंकि हम सभी शंकराचार्यों में सबसे छोटे हैं. इसलिए हम पहले मैदान में उतर रहे हैं. सभी शंकराचार्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कहा कि हम पहले गिरीराज वृन्दावन की परिक्रमा करेंगे और उसके पैदल चलते हुए संसद भवन जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम संसद भवन के उस कोने में जाएंगे 1966 ईस्वी में गौ भक्तों पर जहां गोलीबारी हुई थी. पूरे देश को स्मरण कराएंगे.'