रोहतास: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट हॉट सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. ऐसे में यहां चुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया. क्योंकि अपने ही बेटे पवन सिंह के खिलाफ मां प्रतिमा देवी ने काराकाट से चुनाव लड़ने के लिए बतौर निर्दलीय पर्चा अंतिम दिन दाखिल किया है. बता दें कि काराकाट सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.
पवन सिंह की मां ने किया नॉमिनेशन: बिना किसी शोर शराबे के सासाराम के कलेक्ट्रेट में पवन सिंह की मां पहुंची और नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुपचाप रवाना हो गई. पवन सिंह की मां के नॉमिनेशन की मीडिया तक को जानकारी नहीं लगी. आज नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालों में संतोष कुमार निर्दलीय, प्रदीप कुमार जोशी राष्ट्र सेवा दल, किरण प्रभाकर निर्दलीय, भीमराव कर्पूरी जनता दल सहित कुल 10 लोग ने नामांकन किया.
नामांकन रद्द होने का डर: काराकाट हॉट सीट बन गया है. भोजपुरी पवन सिंह के नामांकन रद्द होने की आशंका पर मां ने भी नॉमिनेशन किया है. अगर, बेटे का नामांकन रद्द होता है तो मां चुनाव लड़ेंगी. कल 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 मई तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है.
नौ मई को पवन सिंह ने किया था नॉमिनेशन: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने 9 मई को जिला मुख्यालय स्थित सासाराम के समाहरणालय में जिलाधिकारी नवीन कुमार के समक्ष अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था. वहीं उसके पश्चात अकोढ़ीगोला की चुनावी सभा मे एक तरफ जहां भोजपुरी के दर्जनभर से ज्यादा चर्चित गायक एवं गायिकाएं पवन सिंह के लिए मंच से ही वोट देने की अपील की थी.
बेटे के लिए मां ने आंचल फैलाकर मांगा था वोट: वहीं चर्चित अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी एवं उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने आंचल फैलाकर वोट मांगा था. पवन की मां ने कहा था कि मैंने अपना बेटा काराकाट के लोगों को सौंप दिया है. जब भी यह गलती करें तो कान ऐंठ कर इसे सबक जरूर सिखाएं पर वोट पवन को ही दें, क्योंकि पवन काराकाट का बेटा है और मेरे बेटे को जिताकर काराकाट से सांसद बनाएं.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: काराकाट चुनाव बेहद ही रोमांचक हो गया है. बता दें इस हॉट सीट से एनडीए की उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा जहां चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन से राजाराम कुशवाहा मैदान में है. इसी बीच बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चर्चित अभिनेता व गायक पवन सिंह बीच मैदान में कूद पड़े थे. अब मां प्रतिमा देवी के नामांकन से पूरा चुनाव बेहद ही रोमांचक हो गया है.
आसनसोल से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से कर दिया इंकार: बीजेपी ने पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनावी टिकट दिया था, लेकिन एक्टर ने पहले यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आसनसोल सीट से अहलूवालिया को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा. पवन सिंह ने 9 मई, 2024 को अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि काराकाट सीट पर 1 जून को यानी सातवें चरण में मतदान होना है.
मंत्री प्रेम कुमार ने पवन को दी थी चेतावनी: पवन सिंह को लेकर नीतीश सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं, तो उन पर पार्टी कार्रवाई एक्शन लेगी. भाजपा उन्हें पार्टी से जल्द ही निष्कासित करेगी.
ये भी पढ़ें
'पवन सिंह BJP के..' मुकेश सहनी का दावा- 'काराकाट में फंस गए उपेन्द्र कुशवाहा' - mukesh sahni