पटना : भोजपुरी सिनेमा की सुपर क्वीन अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला कुंदन सिंह गिरफ्तार हो चुका है. उसे पटना पुलिस ने भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के कोकिला गांव से दबोचा है. गिरफ्तार कुंदन सिंह ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है और वह पहले भी जेल जा चुका है.
अक्षरा से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह को कॉल करके रंगदारी मांगने वाले जिस युवक को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है, हालांकि फिलहाल उसकी गिरफ्तारी रंगदारी मामले में नहीं हुई है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच में भी रंगदारी मांगने का साक्ष्य सामने नहीं आया है.
गिरफ्तारी के बाद आया ट्विस्ट : अभिनेत्री अक्षरा सिंह के द्वारा मंगलवार को दानापुर थाने में आवेदन दिया गया, जिसमें कहा गया कि 11 नवंबर की देर रात उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल कर गाली गलौज की गई. 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
इस मामले में हुई गिरफ्तारी : एसडीपीओ दानापुर 1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर थाने में अक्षरा सिंह के द्वारा रंगदारी मांगे जाने और जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत दी गयी थी. वहीं जिस नंबर से कॉल आया था, वह कुंदन सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिसिया जांच में पता चला है कि कॉल किया गया था, लेकिन रंगदारी मांगे जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. फिलहाल आरोपी कुंदन सिंह को शराब पीने के मामले में पकड़ा गया है.
"अक्षरा सिंह ने फोन पर धमकी की लिखित शिकायत दी थी. जिस नंबर से फोन आया था वह कुंदन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस जांच में पता चला है कि रंगदारी मांगे जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. आरोपी कुंदन सिंह को शराब पीने के मामले में पकड़ा है."- भानु प्रताप सिंह, एसडीपीओ, दानापुर-1
ये भी पढ़ें-