गोधरा (गुजरात): कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार 7 मार्च से दाहोद के जालोद से गुजरात में प्रवेश कर चुकी है. वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी की यात्रा गुजरात के गोधरा पहुंच गई है. गोधरा में अपनी न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी का जगह-जगह स्वागत किया गया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया. राहुल गांधी ने ओपन जीप से सभी का अभिवादन किया और लोगो को संबोधीत भी किया. अपने भाषण में राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया.
उन्होंने किसानों के मुद्दों और बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी उद्योगपतियों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन गरीब किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे.
गौरतलब है कि गुजरात में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शुक्रवार को दूसरा दिन था. शुक्रवार को इस यात्रा का पावागढ, शिवराजपुर में स्वागत किया गया, वहीं पंचमहाल के जांबुघोडा में राहुल गांधी रात्री विश्राम के लिए रुके हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गुजरात में 4 दिनों में 7 जिलों को कवर करेगी, जिस दौरान यह यात्रा 400 किमी से अधिक घूमेगी, जिसके बाद यह यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीती 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुई थी.