बेंगलुरु: कर्नाटक के बनशंकरी में एक ट्रैफिक पुलिस ने अपने कार्यों से लोगों का दिल जीत लिया. यहां एक ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने साहस का परिचय देते हुए 10 फीट गड्डे में गिरे एक बच्चे को बचाकर उसे नई जिंदगी दी. बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
एक ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने ढाई साल के एक बच्चे को जान के खतरे से सुरक्षित बचाया. शहर के बदरहल्ली पुलिस स्टेशन के तहत बीईएल(BEL) लेआउट में एक घर में खेलते समय ढाई साल का बच्चा 10 फीट गहरे पानी के टैंक में गिर गया. बच्चा ने चीखना शुरू किया. तभी पास के रास्ते से बटारायनपुर ट्रैफिक थाने के पीएसआई नागराज ने चिल्लाने की आवाज सुनी और टैंक के पास आये.
बच्चे को देख उन्होंने तुरंत अपनी वर्दी में पानी के टैंक में उतर गए और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया. अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो बच्चे की जान खतरे में पड़ सकती थी. बेहोश बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत में सुधार हो रहा है. माता-पिता ने बच्चे को बचाने के लिए ट्रैफिक पीएसआई को धन्यवाद दिया है. बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने भी ट्रैफिक पीएसआई नागराज के वीरतापूर्ण कार्य की सराहना की. आयुक्त बी दयानंद ने एक्स पर पोस्ट किया,'कर्तव्य की पुकार से परे जाना, जीवन बचाना, मानवता की सेवा.'