ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हुआ झगड़ा, मां ने की बेटी की हत्या - Mother killed daughter - MOTHER KILLED DAUGHTER

Bengaluru Mother killed her daughter: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स के नतीजों को लेकर कहासुनी के बाद मां ने बेटी की चाकू मार कर हत्या कर दी.

Bengaluru: Mother killed her daughter while fight over PUC results
बेंगलुरु में परीक्षा परिणाम को लेकर हुए झगड़े मां ने बेटी की हत्या की
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 8:33 AM IST

बेंगलुरु: राजधानी के बनशंकरी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में सोमवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना हुई. पीयूसी (प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स) के नतीजों को लेकर हुई कहासुनी में एक मां ने बेटी की हत्या कर दी. मां-बेटी के बीच हुई चाकूबाजी में मां भी घायल हो गई. बाद में मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.

पीयूसी परिणाम पर कहासुनी: घर में केवल बेटी साहिती (19) और उसकी मां पद्मजा (60) ही रहती थी. मां पद्मजा हाल ही में घोषित अपनी बेटी के पीयूसी परिणाम से संतुष्ट नहीं थी. इस बात को लेकर मां-बेटी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. सोमवार शाम करीब सात बजे दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया. पुलिस ने बताया कि इस बार जब लड़ाई ने विकराल रूप धारण कर लिया. दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू हमला कर दिया.

चाकू लगने के कारण अधिक खून बहने से बेटी साहिती की घर पर ही मौत हो गई. पद्मजा, जिनके शरीर पर उनकी बेटी ने चार या पांच तरफ चाकू मारा था, को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश भारमप्पा जगलसर ने कहा कि बनशंकरी पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

एक अलग मामले में पति ने तलाक चाहने वाली पत्नी की हत्या कर दी: तलाक चाहने वाली पत्नी की उसके पति द्वारा चाकू मारकर हत्या करने की घटना कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन के तहत इलियास नगर में सोमवार शाम को हुई. पुलिस ने बताया कि शियाफत उन्नीसा (38) नाम की महिला की उसके पति नूरुल्ला ने हत्या कर दी.

शियाफत ने हाल ही में अपने पति नुरुल्ला को तलाक देने का फैसला किया था. इससे तंग आकर नूरुल्लाह ने पिछले 5 दिनों से अपनी पत्नी से भी दूरी बना ली थी. पुलिस ने बताया कि नुरुल्ला ने आज अपनी पत्नी शियाफत की चाकू मारकर हत्या कर दी जब उसे पता चला कि वह घर खाली कर रही है और उसे छोड़ने की तैयारी कर रही है. कुमारस्वामी लेआउट स्टेशन पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, जांच की और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ये भई पढ़ें- ट्रिप पर गए पांच छात्रों की कावेरी नदी में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - 5 Students In Drowned In River

बेंगलुरु: राजधानी के बनशंकरी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में सोमवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना हुई. पीयूसी (प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स) के नतीजों को लेकर हुई कहासुनी में एक मां ने बेटी की हत्या कर दी. मां-बेटी के बीच हुई चाकूबाजी में मां भी घायल हो गई. बाद में मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.

पीयूसी परिणाम पर कहासुनी: घर में केवल बेटी साहिती (19) और उसकी मां पद्मजा (60) ही रहती थी. मां पद्मजा हाल ही में घोषित अपनी बेटी के पीयूसी परिणाम से संतुष्ट नहीं थी. इस बात को लेकर मां-बेटी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. सोमवार शाम करीब सात बजे दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया. पुलिस ने बताया कि इस बार जब लड़ाई ने विकराल रूप धारण कर लिया. दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू हमला कर दिया.

चाकू लगने के कारण अधिक खून बहने से बेटी साहिती की घर पर ही मौत हो गई. पद्मजा, जिनके शरीर पर उनकी बेटी ने चार या पांच तरफ चाकू मारा था, को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश भारमप्पा जगलसर ने कहा कि बनशंकरी पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

एक अलग मामले में पति ने तलाक चाहने वाली पत्नी की हत्या कर दी: तलाक चाहने वाली पत्नी की उसके पति द्वारा चाकू मारकर हत्या करने की घटना कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन के तहत इलियास नगर में सोमवार शाम को हुई. पुलिस ने बताया कि शियाफत उन्नीसा (38) नाम की महिला की उसके पति नूरुल्ला ने हत्या कर दी.

शियाफत ने हाल ही में अपने पति नुरुल्ला को तलाक देने का फैसला किया था. इससे तंग आकर नूरुल्लाह ने पिछले 5 दिनों से अपनी पत्नी से भी दूरी बना ली थी. पुलिस ने बताया कि नुरुल्ला ने आज अपनी पत्नी शियाफत की चाकू मारकर हत्या कर दी जब उसे पता चला कि वह घर खाली कर रही है और उसे छोड़ने की तैयारी कर रही है. कुमारस्वामी लेआउट स्टेशन पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, जांच की और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ये भई पढ़ें- ट्रिप पर गए पांच छात्रों की कावेरी नदी में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - 5 Students In Drowned In River
Last Updated : Apr 30, 2024, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.