ETV Bharat / bharat

फाटो जोन में वाटर होल्स में आराम फरमाते दिखा बंगाल टाइगर, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ - Bengal tiger in fato zone

Bengal Tiger in Fato Zone रामनगर तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में इन दिनों देश-विदेश के पर्यटक सफारी के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटक फोटो पर्यटन जोन में सफारी के दौरान बाघों को नहाते देखकर रोमांचित हो रहे हैं, इससे रामनगर तराई पश्चिम का फाटो पर्यटन जोन की देश-विदेश में लोकप्रियता बढ़ रही है.

Bengal Tiger in Fato Zone
वाटर होल्स में आराम फरमाते दिखा बंगाल टाइगर (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 3:54 PM IST

Updated : May 25, 2024, 4:35 PM IST

फाटो जोन में वाटर होल्स में आराम फरमाते दिखा बंगाल टाइगर (VIDEO- ETV BHARAT)

रामनगर (उत्तराखंड): टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन इन दिनों लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है. दरअसल, लगातार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान जंगल के राजा बंगाल टाइगर के दर्शन हो रहे हैं. बंगाल टाइगर कभी जंगलों में सैर करता तो कभी गर्मी से बचने के लिए बनाए गए वाटर होल्स में नहाता हुआ पर्यटकों को दिखाई दे रहा है. बंगाल टाइगर को देखकर पर्यटक भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वन्य जीव भी गर्मी से बचने के लिए वन विभाग द्वारा बनाए गए वाटर होल्स (मैन मेड) या नेचुरल वाटर होल्स में गर्मी से बचने के लिए नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों फाटो पर्यटन जोन में जाने वाले पर्यटकों को बंगाल टाइगर के अक्सर दर्शन हो रहे हैं. खास बात ये है कि गर्मी से बचने के लिए बंगाल टाइगर अक्सर वाटल होल्स या उनके इर्द-गिर्द ही नजर आ रहे हैं. इससे फाटो पर्यटन जोन पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन रही है.

वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल का कहना है कि तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में वन्यजीवों की काफी गतिविधियां रहती हैं. क्योंकि यह कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ क्षेत्र है. गर्मी के कारण फाटो पर्यटन जोन में कृत्रिम वाटर होल्स में अक्सर टाइगर, टाइग्रेस और उसके शावक दिखाई दे रहे हैं. इन दृश्यों का पर्यटक भी लुत्फ उठा रहे हैं.

रामनगर तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या का कहना है कि यह जोन 2 वर्ष पहले खोला गया था, जिसमें 30 किलोमीटर की सफारी पर्यटकों को जंगल के अंदर करवाई जाती है. इसमें 50 जिप्सी सुबह और 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल के अंदर सैर पर लेकर जाती हैं. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, हमारे द्वारा बनाए गए वाटर होल्स में हमारे द्वारा पानी भरने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है. पर्यटकों को इन वाटर होल्स में लगातार बंगाल टाइगर, हाथी और अन्य वन्यजीवों के दीदार हो रहे हैं. इससे यह जोन देश-विदेश में अपनी अलग लोकप्रियता के लिए जाना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट के फाटो जोन में बढ़ाई जा रही पर्यटन गतिविधियां, बनाए जाएंगे दो ट्री हाउस व पांच ईको हट

ये भी पढ़ेंः घास में छुपे नन्हें हिरण को बाघ ने चंद सेकंड में खोज निकाला, फिर जबड़े में दबोच मारा डाला - Tiger Killed Fawn

फाटो जोन में वाटर होल्स में आराम फरमाते दिखा बंगाल टाइगर (VIDEO- ETV BHARAT)

रामनगर (उत्तराखंड): टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन इन दिनों लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है. दरअसल, लगातार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान जंगल के राजा बंगाल टाइगर के दर्शन हो रहे हैं. बंगाल टाइगर कभी जंगलों में सैर करता तो कभी गर्मी से बचने के लिए बनाए गए वाटर होल्स में नहाता हुआ पर्यटकों को दिखाई दे रहा है. बंगाल टाइगर को देखकर पर्यटक भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वन्य जीव भी गर्मी से बचने के लिए वन विभाग द्वारा बनाए गए वाटर होल्स (मैन मेड) या नेचुरल वाटर होल्स में गर्मी से बचने के लिए नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों फाटो पर्यटन जोन में जाने वाले पर्यटकों को बंगाल टाइगर के अक्सर दर्शन हो रहे हैं. खास बात ये है कि गर्मी से बचने के लिए बंगाल टाइगर अक्सर वाटल होल्स या उनके इर्द-गिर्द ही नजर आ रहे हैं. इससे फाटो पर्यटन जोन पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन रही है.

वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल का कहना है कि तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में वन्यजीवों की काफी गतिविधियां रहती हैं. क्योंकि यह कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ क्षेत्र है. गर्मी के कारण फाटो पर्यटन जोन में कृत्रिम वाटर होल्स में अक्सर टाइगर, टाइग्रेस और उसके शावक दिखाई दे रहे हैं. इन दृश्यों का पर्यटक भी लुत्फ उठा रहे हैं.

रामनगर तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या का कहना है कि यह जोन 2 वर्ष पहले खोला गया था, जिसमें 30 किलोमीटर की सफारी पर्यटकों को जंगल के अंदर करवाई जाती है. इसमें 50 जिप्सी सुबह और 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल के अंदर सैर पर लेकर जाती हैं. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, हमारे द्वारा बनाए गए वाटर होल्स में हमारे द्वारा पानी भरने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है. पर्यटकों को इन वाटर होल्स में लगातार बंगाल टाइगर, हाथी और अन्य वन्यजीवों के दीदार हो रहे हैं. इससे यह जोन देश-विदेश में अपनी अलग लोकप्रियता के लिए जाना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट के फाटो जोन में बढ़ाई जा रही पर्यटन गतिविधियां, बनाए जाएंगे दो ट्री हाउस व पांच ईको हट

ये भी पढ़ेंः घास में छुपे नन्हें हिरण को बाघ ने चंद सेकंड में खोज निकाला, फिर जबड़े में दबोच मारा डाला - Tiger Killed Fawn

Last Updated : May 25, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.