कोरबा: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है. रविवार को नौतपा खत्म हो गया उसके बाद भी यहां गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. कोरबा में कथित तौर पर गर्मी से चमगादड़ों की मौत का मामला सामने आया है. यहां के पाली वन क्षेत्र के परसदा गांव में एक तालाब के पास 24 चमगादड़ रविवार को मृत अवस्था में मिले हैं. वन विभाग इस केस में जांच की बात कह रहा है.
वन विभाग ने दी चमगादड़ों के मौत की जानकारी: वन विभाग ने सोमवार को इस घटना की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि पाली वन क्षेत्र के परसदा गांव में एक तालाब के पास रविवार को 24 चमगादड़ मृत पाए गए हैं.
"रविवार को पाली वन क्षेत्र के परसदा गांव में एक तालाब के पास शव मिले.मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.शव की जांच के लिए वनकर्मी और पशु चिकित्सकों की एक टीम मौके पर पहुंची.प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि स्तनधारी जीवों की मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद सही कारण का पता चलेगा": कुमार निशांत , प्रभागीय वन अधिकारी, कटघोरा
छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में जरदस्त गर्मी पड़ रही है. देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. कोरबा में भी बीते दिनों टेंपरेचर 43 डिग्री के पार रहा. जिस वजह से इस तरह की घटनाओं की आशंका जताई जा रही है. इस केस में जांच के बाद ही कुछ भी खुलासा हो पाएगा.