ETV Bharat / bharat

पूजा बनकर कानपुर में रह रही थी बांग्लादेशी नाजमा, तीन महिलाओं को पुलिस ने भेजा जेल - Bangladeshi arrested in Kanpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 8:13 PM IST

कानपुर के कल्यानपुर में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो बांग्लादेशी निकलीं, जबकि एक मद्रास की रहने वाली है. ये सभी अपना गलत नाम बताकर रह रहीं थीं.

Etv Bharat
कल्याणपुर थाना में मौजूद नाजमा, ज्योति और रीना (Photo Credit- ETV Bharat)

कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में बांग्लादेश की कुमिला गांव निवासी नाजमा पिछले कई माह से पूजा नाम से रह रही थी. रविवार को सुबह कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना पर जब बारासिरोही के पास से तीन महिलाओं को अरेस्ट किया, तो उनमें से दो महिलाओं ने जहां अपना नाम ज्योति और वीना बताया. वहीं तीसरी युवती ने अपना नाम पूजा बताया. हालांकि जब पुलिस ने ज्योति से सख्ती से पूछताछ की ,तो युवती ने तुरंत स्वीकार कर लिया कि उसका नाम नाजमा है. वह बांग्लादेश की कुमिला गांव की रहने वाली है.

जानकारी देते कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे (Video Credit - ETV Bharat)

एसीपी अभिषेक पांडे के निर्देश पर फौरन ही तीनों महिलाओं को थाने में लाया गया और तीनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कल्याणपुर के कश्यप नगर में एक बांग्लादेशी महिला पिछले कई दिनों से अपना नाम बदलकर रह रही है. ऐसे में रविवार की सुबह सटीक सूचना पर तीन महिलाओं को बारासिरोही के पास से गिरफ्तार किया गया. यह तीनों महिलाएं कहीं जाने की फिराक में थी.

रीना भी कोलकाता की रहने वाली है: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि जब नाजमा से पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वह किसी तरीके का दस्तावेज नहीं दिखा सकी. इसी तरीके से जब रीना से पूछताछ की गई तो सामने आया कि जो रीना है वह भी कोलकाता की रहने वाली है. जबकि रीना के साथ ही ज्योति को गिरफ्तार किया गया है वह नई दिल्ली की रहने वाली है.

अब कल्याणपुर थाना पुलिस टीम तीनों महिलाओं के फोन नंबर समेत अन्य रिकार्ड भी तलाश रही है. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछा जा रहा है की आखिरी यह महिलाएं जहां कश्यप नगर में रहती थी तो यह क्या काम करती थीं? जबकि महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उनके पास जब पूजा आई थी तो वह घरेलू काम के लिए ही आई थी.

चोरी छिपे नाजमा ने भारत में किया प्रवेश: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि नाजमा ने पूछताछ में बताया कि उसने भारत में चोरी छिपे बांग्लादेश की सीमा से प्रवेश किया था. ऐसे में पुलिस को यह भी शक है कि नाजमा के साथ कुछ और लोग भी भारत आए हैं या नहीं इसकी भी गंभीरता से पड़ताल कराई जायेगी.

वहीं कमिश्नरेट पुलिस के पास भी जो बांग्लादेशी नागरिकों का रिकॉर्ड है, उसके तहत कानपुर में अभी कुछ माह पहले ही एटीएस में जहां 10 से अधिक लोगों को टाटमिल के पास से गिरफ्तार किया था, वहीं कई अन्य थानों की पुलिस टीमें कानपुर में तमाम बांग्लादेशी नागरिकों को समय-समय पर गिरफ्तार करती रही हैं. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने कहा कि नाजमा के विषय में कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के पुजारियों की 10 घंटे की सशर्त ड्यूटी, 15 दिन तक एक ही स्थान पर रहेंगे; नए फरमान से नाराजगी, मुख्य पुजारी ने ट्रस्ट को भेजा पत्र - Ram temple priest against trust

कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में बांग्लादेश की कुमिला गांव निवासी नाजमा पिछले कई माह से पूजा नाम से रह रही थी. रविवार को सुबह कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना पर जब बारासिरोही के पास से तीन महिलाओं को अरेस्ट किया, तो उनमें से दो महिलाओं ने जहां अपना नाम ज्योति और वीना बताया. वहीं तीसरी युवती ने अपना नाम पूजा बताया. हालांकि जब पुलिस ने ज्योति से सख्ती से पूछताछ की ,तो युवती ने तुरंत स्वीकार कर लिया कि उसका नाम नाजमा है. वह बांग्लादेश की कुमिला गांव की रहने वाली है.

जानकारी देते कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे (Video Credit - ETV Bharat)

एसीपी अभिषेक पांडे के निर्देश पर फौरन ही तीनों महिलाओं को थाने में लाया गया और तीनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कल्याणपुर के कश्यप नगर में एक बांग्लादेशी महिला पिछले कई दिनों से अपना नाम बदलकर रह रही है. ऐसे में रविवार की सुबह सटीक सूचना पर तीन महिलाओं को बारासिरोही के पास से गिरफ्तार किया गया. यह तीनों महिलाएं कहीं जाने की फिराक में थी.

रीना भी कोलकाता की रहने वाली है: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि जब नाजमा से पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वह किसी तरीके का दस्तावेज नहीं दिखा सकी. इसी तरीके से जब रीना से पूछताछ की गई तो सामने आया कि जो रीना है वह भी कोलकाता की रहने वाली है. जबकि रीना के साथ ही ज्योति को गिरफ्तार किया गया है वह नई दिल्ली की रहने वाली है.

अब कल्याणपुर थाना पुलिस टीम तीनों महिलाओं के फोन नंबर समेत अन्य रिकार्ड भी तलाश रही है. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछा जा रहा है की आखिरी यह महिलाएं जहां कश्यप नगर में रहती थी तो यह क्या काम करती थीं? जबकि महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उनके पास जब पूजा आई थी तो वह घरेलू काम के लिए ही आई थी.

चोरी छिपे नाजमा ने भारत में किया प्रवेश: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि नाजमा ने पूछताछ में बताया कि उसने भारत में चोरी छिपे बांग्लादेश की सीमा से प्रवेश किया था. ऐसे में पुलिस को यह भी शक है कि नाजमा के साथ कुछ और लोग भी भारत आए हैं या नहीं इसकी भी गंभीरता से पड़ताल कराई जायेगी.

वहीं कमिश्नरेट पुलिस के पास भी जो बांग्लादेशी नागरिकों का रिकॉर्ड है, उसके तहत कानपुर में अभी कुछ माह पहले ही एटीएस में जहां 10 से अधिक लोगों को टाटमिल के पास से गिरफ्तार किया था, वहीं कई अन्य थानों की पुलिस टीमें कानपुर में तमाम बांग्लादेशी नागरिकों को समय-समय पर गिरफ्तार करती रही हैं. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने कहा कि नाजमा के विषय में कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के पुजारियों की 10 घंटे की सशर्त ड्यूटी, 15 दिन तक एक ही स्थान पर रहेंगे; नए फरमान से नाराजगी, मुख्य पुजारी ने ट्रस्ट को भेजा पत्र - Ram temple priest against trust

Last Updated : Jul 21, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.