कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में बांग्लादेश की कुमिला गांव निवासी नाजमा पिछले कई माह से पूजा नाम से रह रही थी. रविवार को सुबह कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना पर जब बारासिरोही के पास से तीन महिलाओं को अरेस्ट किया, तो उनमें से दो महिलाओं ने जहां अपना नाम ज्योति और वीना बताया. वहीं तीसरी युवती ने अपना नाम पूजा बताया. हालांकि जब पुलिस ने ज्योति से सख्ती से पूछताछ की ,तो युवती ने तुरंत स्वीकार कर लिया कि उसका नाम नाजमा है. वह बांग्लादेश की कुमिला गांव की रहने वाली है.
एसीपी अभिषेक पांडे के निर्देश पर फौरन ही तीनों महिलाओं को थाने में लाया गया और तीनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कल्याणपुर के कश्यप नगर में एक बांग्लादेशी महिला पिछले कई दिनों से अपना नाम बदलकर रह रही है. ऐसे में रविवार की सुबह सटीक सूचना पर तीन महिलाओं को बारासिरोही के पास से गिरफ्तार किया गया. यह तीनों महिलाएं कहीं जाने की फिराक में थी.
रीना भी कोलकाता की रहने वाली है: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि जब नाजमा से पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वह किसी तरीके का दस्तावेज नहीं दिखा सकी. इसी तरीके से जब रीना से पूछताछ की गई तो सामने आया कि जो रीना है वह भी कोलकाता की रहने वाली है. जबकि रीना के साथ ही ज्योति को गिरफ्तार किया गया है वह नई दिल्ली की रहने वाली है.
अब कल्याणपुर थाना पुलिस टीम तीनों महिलाओं के फोन नंबर समेत अन्य रिकार्ड भी तलाश रही है. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछा जा रहा है की आखिरी यह महिलाएं जहां कश्यप नगर में रहती थी तो यह क्या काम करती थीं? जबकि महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उनके पास जब पूजा आई थी तो वह घरेलू काम के लिए ही आई थी.
चोरी छिपे नाजमा ने भारत में किया प्रवेश: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि नाजमा ने पूछताछ में बताया कि उसने भारत में चोरी छिपे बांग्लादेश की सीमा से प्रवेश किया था. ऐसे में पुलिस को यह भी शक है कि नाजमा के साथ कुछ और लोग भी भारत आए हैं या नहीं इसकी भी गंभीरता से पड़ताल कराई जायेगी.
वहीं कमिश्नरेट पुलिस के पास भी जो बांग्लादेशी नागरिकों का रिकॉर्ड है, उसके तहत कानपुर में अभी कुछ माह पहले ही एटीएस में जहां 10 से अधिक लोगों को टाटमिल के पास से गिरफ्तार किया था, वहीं कई अन्य थानों की पुलिस टीमें कानपुर में तमाम बांग्लादेशी नागरिकों को समय-समय पर गिरफ्तार करती रही हैं. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने कहा कि नाजमा के विषय में कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है.