वाराणसी: अब बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से हैदराबाद का सफर और आसान होगा. लगातार दक्षिण भारत, खास तौर पर हैदराबाद (तेलंगाना) से आने वाले दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी में आज से एक नई विमान सेवा की शुरुआत की गई है.
अकासा एयरलाइंस ने वाराणसी से जिस नई विमान सेवा की शुरुआत की है, वह महज 2 घंटे में हैदराबाद से वाराणसी और वाराणसी से हैदराबाद का सफर तय करेगी. आज 182 पैसेंजर को लेकर अकासा एयरलाइंस का विमान सुबह 8:55 पर हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुका है, जो 11:05 पर हैदराबाद में लैंड किया. वही विमान हैदराबाद से शाम 6:30 बजे उड़ान भरकर 8:15 पर वाराणसी पहुंचेगा.
इस बारे में अकासा एयरलाइंस के यूपी हेड राहुल सिंह का कहना है कि यह हमारे लिए बड़ी बात है कि हम वाराणसी से एक और विमान सेवा की शुरुआत हैदराबाद के लिए करने जा रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि लगातार वाराणसी से हैदराबाद के लिए नए विमान सेवा की डिमांड आ रही थी.
इसके पहले इंडिगो वाराणसी से हैदराबाद के बीच विमान सेवा का लाभ लोगों को दे रही थी, लेकिन लगातार वाराणसी से नई एयरलाइंस की डिमांड आ रही थी. इसे देखते हुए भीड़ और पैसेंजर्स को परेशानी से बचाने के लिए आज से अकासा एयरलाइंस ने नई विमान सेवा की शुरुआत की है.
आकाश एयरलाइंस के अधिकारियों का कहना है कि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हैं और इसे देखते हुए हम अन्य विमान कंपनियों की तरह पानी की बर्बादी नहीं करते. इसलिए हमने विमान सेवा की शुरुआत वाटर कैनन सलूट से नहीं की है, क्योंकि कई हजार लीटर पानी इसमें बर्बाद होता है.
अकासा एयरलाइंस अपने नियमों के अनुसार पानी की बर्बादियों, प्रकृति के दोहन को रोकने का संदेश देना चाहती है. फिलहाल आज सुबह वाराणसी से यह विमान सेवा हैदराबाद के लिए शुरू हो चुकी है. जिससे लगातार पर्यटकों के बढ़ रहे दबाव को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः स्पाइस जेट की विमान सेवा ; गोरखपुर से कोलकाता-दिल्ली के लिये भरिए उड़ान, जानिए कब से होगी शुरू, कितना है किराया