मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे और यहां के बंसीवट क्षेत्र स्थित मलूक पीठ आश्रम में चल रहे 9 दिवसीय मलूक दास महाराज की जयंती के कार्यक्रम में भाग लिया.
मलूक दास महाराज की 450वीं जयंती के अवसर पर मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इन्हीं कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे.
यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. सब लोग मतदान जरूर करें. देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए, बेरोजगारी महंगाई गरीबी और बहुत प्रकार की देश के अंदर समस्याएं हैं, उनसे मुक्ति दिलाने के लिए लोग वोट करें.
योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि जैसे मैंने हरिद्वार में वोट दिया वैसे ही मथुरा वृंदावन से लेकर के पूरे देश में जहां-जहां चुनाव हो रहा है, वहां सब लोग मतदान करें. यह मतदान की आहुति है, राष्ट्र यज्ञ में राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करें.
देश विकसित राष्ट्र बने, इसके लिए वोट करें, महंगाई बेरोजगारी गरीबी और बहुत प्रकार की देश के अंदर समस्याएं हैं, उनसे मुक्ति दिलाने के लिए इस देश को एक स्वस्थ समृद्ध संस्कारवान सनातन शासन जीवन मूल्य पर देश बनाने के लिए सबको वोट अवश्य करना चाहिए.
यही मेरा आह्वान है. पहले मतदान फिर जलपान का भी सब ने नारा दिया और अब तो चुनाव आयोग ने हर एक मतदान केंद्र पर पीने के पानी की टॉयलेट इत्यादि की भी व्यवस्था की हुई है. जिनको ज्यादा गर्मी लगती है, वह सत्तू पीकर घर से निकलें और फिर वोट करने जाएं उन्हें गर्मी नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ेंः दोबारा नहीं दोहराऊंगा, भविष्य में सावधान रहूंगा, बाबा रामदेव ने SC के सामने मांगी माफी