ETV Bharat / bharat

31 जनवरी तक तैयार हो जाएगा राम मंदिर, 120 दिन तक होगा शिखर का निर्माण : नृपेंद्र मिश्रा - Nripendra Mishra on Ram Temple

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण 31 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Photo Credit- ETV Bharat
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 9:10 AM IST

अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण 31 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बात की जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को दी. अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शिखर के निर्माण में लगभग 120 दिन लगेंगे. निर्माण समिति का दावा है कि शिखर निर्माण में हर एक बारीकी को परखा जाएगा. पहली लेयर की मजबूती सुनिश्चित होने के बाद ही दूसरी लेयर लगेगी.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर में सात मंदिर प्रमुख रूप से बनाए जा रहे हैं. इन मंदिरों के लिए मूर्तियां जयपुर में बन रही हैं. उनकी स्थापना यहां पर हो होगी. आशा है कि दिसंबर 2024 तक यह काम पूर्ण हो जाएगा. परिसर में ऑडिटोरियम और ट्रस्ट के कार्यालय का भवन बनना है. इसको बनाने की जिम्मा राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है. अनुमानित समय के अनुसार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आधारशिला रखी जाएगी.

नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि उसके निर्माण में लगभग 8 महीने लगेंगे. मंदिर निर्माण का कार्य द्वितीय तल तक पूर्ण होने के बाद उस पर फसाद लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. लाइटिंग की व्यवस्था मंदिर के वातावरण के अनुसार ही की जाएगी. लाइट की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि आने वाले भक्तों में भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़े. मंदिर परिसर में पिकनिक स्पॉट जैसे कौतूहल की अपेक्षा ने हो, जो कि किसी पिकनिक सेंटर में की जाती है.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इसको लेकर लाइटिंग के ट्रायल हुए हैं. उसका टेंडर जारी हुआ है. देश-विदेश की बड़ी कंपनियां अपना प्रेजेंटेशन देंगी. मंदिर चारों तरफ से लाइट से सुशोभित होगा. इसके लिए प्रोजेक्टर होता है. कितने प्रोजेक्टर लगाने होंगे ये जल्द निर्धारित हो जाएगा. इस काम को नवंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 18 साल से अधिक हो गयी उम्र, तो आधार कार्ड बनवाने में लगेंगे अब ये दस्तावेज, सख्त हुए नियम - How to make Aadhar Card

अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण 31 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बात की जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को दी. अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शिखर के निर्माण में लगभग 120 दिन लगेंगे. निर्माण समिति का दावा है कि शिखर निर्माण में हर एक बारीकी को परखा जाएगा. पहली लेयर की मजबूती सुनिश्चित होने के बाद ही दूसरी लेयर लगेगी.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर में सात मंदिर प्रमुख रूप से बनाए जा रहे हैं. इन मंदिरों के लिए मूर्तियां जयपुर में बन रही हैं. उनकी स्थापना यहां पर हो होगी. आशा है कि दिसंबर 2024 तक यह काम पूर्ण हो जाएगा. परिसर में ऑडिटोरियम और ट्रस्ट के कार्यालय का भवन बनना है. इसको बनाने की जिम्मा राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है. अनुमानित समय के अनुसार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आधारशिला रखी जाएगी.

नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि उसके निर्माण में लगभग 8 महीने लगेंगे. मंदिर निर्माण का कार्य द्वितीय तल तक पूर्ण होने के बाद उस पर फसाद लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. लाइटिंग की व्यवस्था मंदिर के वातावरण के अनुसार ही की जाएगी. लाइट की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि आने वाले भक्तों में भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़े. मंदिर परिसर में पिकनिक स्पॉट जैसे कौतूहल की अपेक्षा ने हो, जो कि किसी पिकनिक सेंटर में की जाती है.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इसको लेकर लाइटिंग के ट्रायल हुए हैं. उसका टेंडर जारी हुआ है. देश-विदेश की बड़ी कंपनियां अपना प्रेजेंटेशन देंगी. मंदिर चारों तरफ से लाइट से सुशोभित होगा. इसके लिए प्रोजेक्टर होता है. कितने प्रोजेक्टर लगाने होंगे ये जल्द निर्धारित हो जाएगा. इस काम को नवंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 18 साल से अधिक हो गयी उम्र, तो आधार कार्ड बनवाने में लगेंगे अब ये दस्तावेज, सख्त हुए नियम - How to make Aadhar Card

Last Updated : Sep 14, 2024, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.