लखनऊ : प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए रेलवे पांच स्टेशनों का कायाकल्प करा रहा है. रेलवे चारों दिशाओं से अयोध्या को जोड़ने वाले नेटवर्क को अपग्रेड करने जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हर साल करीब साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु अयोध्या के इन पांच स्टेशनों से होकर भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में इन स्टेशनों का री डेवलपमेंट कर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा.
तैयार हो रहा डीपीआर : उत्तर प्रदेश में विकास के लिए अंतरिम बजट में रेल मंत्रालय को इस बार 19575 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक प्रभु राम की नगरी अयोध्या में अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, कटरा, दर्शन नगर और सलारपुर स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जा रहा है. अयोध्या को चारों दिशाओं से गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ रेल नेटवर्क जोड़ते हैं. लखनऊ-अयोध्या और वाराणसी-अयोध्या सेक्शन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है. इससे ट्रेनों की क्षमता और गति दोनों ही रफ्तार पकड़ेगी. रेलवे प्रशासन की तरफ से गोरखपुर और प्रयागराज से अयोध्या आने वाले सेक्शन को भी अपग्रेड करने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
संवारा जाएगा रामघाट स्टेशन : पूर्वोत्तर रेलवे का रामघाट स्टेशन अयोध्या से मनकापुर की तरफ स्थित है. उसे भी विकसित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार ने बताया कि रामघाट स्टेशन पर यात्रियों के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं. मनकापुर-अयोध्या सेक्शन के दोहरीकरण की सर्वे रिपोर्ट भी भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन करने पर मुस्लिम को बिरादरी से बाहर निकालने की धमकी, गांव में पहुंची पुलिस