ETV Bharat / bharat

अयोध्या के 5 रेलवे स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प, हर साल आएंगे साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु, बढ़ेंगी सुविधाएं - रेलवे अयोध्या स्टेशन विकास

रामनगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-दुनिया के भक्त लगातार रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आगामी समय में रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है. इसे देखते हुए रेलवे स्टेशनों (Railway Ayodhya Station Development) का विकास कराया जा रहा है.

्िे
ि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:12 AM IST

रामनगरी के स्टेशनों की बदलेगी सूरत.

लखनऊ : प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए रेलवे पांच स्टेशनों का कायाकल्प करा रहा है. रेलवे चारों दिशाओं से अयोध्या को जोड़ने वाले नेटवर्क को अपग्रेड करने जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हर साल करीब साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु अयोध्या के इन पांच स्टेशनों से होकर भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में इन स्टेशनों का री डेवलपमेंट कर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा.

अलग रंग में नजर आएंगे स्टेशन.
अलग रंग में नजर आएंगे स्टेशन.
पांच स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी है.
पांच स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी है.

तैयार हो रहा डीपीआर : उत्तर प्रदेश में विकास के लिए अंतरिम बजट में रेल मंत्रालय को इस बार 19575 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक प्रभु राम की नगरी अयोध्या में अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, कटरा, दर्शन नगर और सलारपुर स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जा रहा है. अयोध्या को चारों दिशाओं से गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ रेल नेटवर्क जोड़ते हैं. लखनऊ-अयोध्या और वाराणसी-अयोध्या सेक्शन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है. इससे ट्रेनों की क्षमता और गति दोनों ही रफ्तार पकड़ेगी. रेलवे प्रशासन की तरफ से गोरखपुर और प्रयागराज से अयोध्या आने वाले सेक्शन को भी अपग्रेड करने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

रेलवे ने खास रणनीति तैयार की है.
रेलवे ने खास रणनीति तैयार की है.
स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा मिलेगी.
स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा मिलेगी.

संवारा जाएगा रामघाट स्टेशन : पूर्वोत्तर रेलवे का रामघाट स्टेशन अयोध्या से मनकापुर की तरफ स्थित है. उसे भी विकसित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार ने बताया कि रामघाट स्टेशन पर यात्रियों के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं. मनकापुर-अयोध्या सेक्शन के दोहरीकरण की सर्वे रिपोर्ट भी भेज दी गई है.

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन करने पर मुस्लिम को बिरादरी से बाहर निकालने की धमकी, गांव में पहुंची पुलिस

रामनगरी के स्टेशनों की बदलेगी सूरत.

लखनऊ : प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए रेलवे पांच स्टेशनों का कायाकल्प करा रहा है. रेलवे चारों दिशाओं से अयोध्या को जोड़ने वाले नेटवर्क को अपग्रेड करने जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हर साल करीब साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु अयोध्या के इन पांच स्टेशनों से होकर भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में इन स्टेशनों का री डेवलपमेंट कर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा.

अलग रंग में नजर आएंगे स्टेशन.
अलग रंग में नजर आएंगे स्टेशन.
पांच स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी है.
पांच स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी है.

तैयार हो रहा डीपीआर : उत्तर प्रदेश में विकास के लिए अंतरिम बजट में रेल मंत्रालय को इस बार 19575 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक प्रभु राम की नगरी अयोध्या में अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, कटरा, दर्शन नगर और सलारपुर स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जा रहा है. अयोध्या को चारों दिशाओं से गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ रेल नेटवर्क जोड़ते हैं. लखनऊ-अयोध्या और वाराणसी-अयोध्या सेक्शन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है. इससे ट्रेनों की क्षमता और गति दोनों ही रफ्तार पकड़ेगी. रेलवे प्रशासन की तरफ से गोरखपुर और प्रयागराज से अयोध्या आने वाले सेक्शन को भी अपग्रेड करने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

रेलवे ने खास रणनीति तैयार की है.
रेलवे ने खास रणनीति तैयार की है.
स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा मिलेगी.
स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा मिलेगी.

संवारा जाएगा रामघाट स्टेशन : पूर्वोत्तर रेलवे का रामघाट स्टेशन अयोध्या से मनकापुर की तरफ स्थित है. उसे भी विकसित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार ने बताया कि रामघाट स्टेशन पर यात्रियों के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं. मनकापुर-अयोध्या सेक्शन के दोहरीकरण की सर्वे रिपोर्ट भी भेज दी गई है.

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन करने पर मुस्लिम को बिरादरी से बाहर निकालने की धमकी, गांव में पहुंची पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.