अटिंगल: केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पर हमले का प्रयास किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री को किसी तरह की चोट या हानि नहीं पहुंची. आरोप है कि हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. इसे राजनीति से प्रेरित हमला बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र के पल्लीक्कल ग्राम पंचायत के कोट्टियम मुक्कू के पास पाकलक्कुरी में बुधवार शाम 7.30 बजे प्रचार अभियान में जुटे थे. वह इस संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने काफिले के साथ जा रहे थे. इस बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और केंद्रीय मंत्री पर हमले की कोशिश की. इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
आरोप है कि तीनों हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. घटना के बाद अभियान आधे घंटे के लिए रोक दिया गया और बाद में पल्लीक्कल पुलिस के पहुंचने के बाद फिर से शुरू हुआ. वी मुरलीधरन ने कहा कि हमलावर चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहना चाहिए. उन्होंने घटना की जांच की मांग की. अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट है. यहां कुल मतदाता 717442 हैं. यहां मतदान के दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.