ETV Bharat / bharat

केरल में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पर हमले की कोशिश - Lok Sabha Election2024 - LOK SABHA ELECTION2024

Kerala Attempt to attack on Muraleedharan: केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन हमले की कोशिश. बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर हमले की कोशिश की.

Attempt to attack the election campaign of Union minister V Muraleedharan
केरल में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के चुनाव प्रचार पर हमले की कोशिश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 10:05 AM IST

अटिंगल: केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पर हमले का प्रयास किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री को किसी तरह की चोट या हानि नहीं पहुंची. आरोप है कि हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. इसे राजनीति से प्रेरित हमला बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र के पल्लीक्कल ग्राम पंचायत के कोट्टियम मुक्कू के पास पाकलक्कुरी में बुधवार शाम 7.30 बजे प्रचार अभियान में जुटे थे. वह इस संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने काफिले के साथ जा रहे थे. इस बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और केंद्रीय मंत्री पर हमले की कोशिश की. इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

आरोप है कि तीनों हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. घटना के बाद अभियान आधे घंटे के लिए रोक दिया गया और बाद में पल्लीक्कल पुलिस के पहुंचने के बाद फिर से शुरू हुआ. वी मुरलीधरन ने कहा कि हमलावर चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहना चाहिए. उन्होंने घटना की जांच की मांग की. अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट है. यहां कुल मतदाता 717442 हैं. यहां मतदान के दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें- वायनाड लोकसभा चुनाव: क्या सीपीआई और भाजपा बिगाड़ देगी राहुल गांधी का खेल ? - Rahul Gandhi Wayanad Seat

अटिंगल: केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पर हमले का प्रयास किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री को किसी तरह की चोट या हानि नहीं पहुंची. आरोप है कि हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. इसे राजनीति से प्रेरित हमला बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र के पल्लीक्कल ग्राम पंचायत के कोट्टियम मुक्कू के पास पाकलक्कुरी में बुधवार शाम 7.30 बजे प्रचार अभियान में जुटे थे. वह इस संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने काफिले के साथ जा रहे थे. इस बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और केंद्रीय मंत्री पर हमले की कोशिश की. इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

आरोप है कि तीनों हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. घटना के बाद अभियान आधे घंटे के लिए रोक दिया गया और बाद में पल्लीक्कल पुलिस के पहुंचने के बाद फिर से शुरू हुआ. वी मुरलीधरन ने कहा कि हमलावर चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहना चाहिए. उन्होंने घटना की जांच की मांग की. अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट है. यहां कुल मतदाता 717442 हैं. यहां मतदान के दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें- वायनाड लोकसभा चुनाव: क्या सीपीआई और भाजपा बिगाड़ देगी राहुल गांधी का खेल ? - Rahul Gandhi Wayanad Seat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.