रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. जाहिर तौर पर चुनाव की घोषणा होने से राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा के साथ झारखंड विधानसभा का भी चुनाव होने की संभावना है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है ऐसे में झारखंड में भी अगर महाराष्ट्र के साथ चुनाव होता है तो 26 नवंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में तीन चरणों में मतदान कराने की तैयारी है. हालांकि इस पर अंतिम मुहर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लगायी जाएगी. चुनाव की घोषणा से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग की टीम के अक्टूबर के पहले सप्ताह में झारखंड दौरे पर आने की संभावना है. इन सबके बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा चुनाव तैयारी को अंतिम रुप दी जा रही है. निचले स्तर के निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी को कई चरणों में प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसके तहत राज्यभर से आए आरओ और एआरओ को मतदान केंद्र, विधि व्यवस्था, मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी जा रही है.
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में आयोग
झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग ने कई एहतियाती कदम उठाया है. इसके लिए सभी निर्वाचन कर्मियों को न केवल प्रशिक्षित किया जा रहा है बल्कि उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह की तैयारी कर रखी है. ऐसे इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती करने के लिए आकलन रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. केंद्रीय बलों के साथ-साथ झारखंड पुलिस की तैनाती चुनाव के दरमियान करने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटा आयोग, राज्यभर के डीसी किए गए प्रशिक्षित - Jharkhand assembly election
इसे भी पढ़ें- झारखंड में वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट - Election Commission