श्रीनगर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कश्मीर घाटी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श भी किया.
#WATCH | Addressing Congress workers in Srinagar, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, " you are not workers, you are family. as soon as we got to know that elections are going to be held, we first decided to come here to jammu and kashmir because we want to give a… pic.twitter.com/foHEFzkrcK
— ANI (@ANI) August 22, 2024
जम्मू रवाना होने से पहले श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दुख-दर्द मिटाना मेरा लक्ष्य है. मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं. उन्होंने कहा कि संसद में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व जरूरी है. किसी भी कीमत पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी. वहीं, गठबंधन पर राहुल ने कहा कि सम्मान पहले है गठबंधन बाद में. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से बहुत मुहब्बत करता हूं.
#WATCH | Congress workers meeting underway in Srinagar, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) August 22, 2024
Congress chief Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress MP KC Venugopal and other leaders present at the meeting. pic.twitter.com/WJ13aPnakN
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि चुनाव होने वाले हैं, हमने सबसे पहले यहां जम्मू-कश्मीर आने का फैसला किया क्योंकि हम हर राज्य के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व और उनका राज्य का दर्जा सबसे महत्वपूर्ण है. भारत के इतिहास में, आजादी के बाद कई केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य में बदल दिया गया है, लेकिन केवल एक ही उदाहरण है जब राज्य का दर्जा छीन लिया गया और एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण है, यह हमारे लिए और यह देश के लिए भी महत्वपूर्ण है.
#WATCH | Addressing Congress workers in Srinagar, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, " ...i don't like the people of jammu and kashmir, i love them. this is a very old relationship, a blood relationship. if anyone has worked with confidence and fearlessness in jammu… pic.twitter.com/CChzgjnCyu
— ANI (@ANI) August 22, 2024
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता है. अगर किसी ने जम्मू-कश्मीर में आत्मविश्वास और निडरता के साथ काम किया है, तो वह कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए यह होगा, वरना नहीं. प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि इस बार हमने पीएम मोदी के आत्मविश्वास को भी तोड़ दिया है.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी और कांग्रेस चीफ आज पार्टी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों, पीसीसी पदाधिकारियों, डीसीसी अध्यक्षों, पूर्व विधायकों, फ्रंटल विंग प्रमुखों के साथ-साथ दस वरिष्ठ पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों, डीडीसी सदस्यों और एसएमसी के पूर्व पार्षदों से मुलाकात की.