रायपुर: रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 2 फरवरी से शुरू हुआ है. 4 फरवरी को इसका समापन होगा. आयोजन के दूसरे दिन शनिवार को असम के खिलाड़ियों का दबदबा बना रहा. असम के खिलाड़ियों ने शनिवार को 6 और स्वर्ण पदक जीत कर अपना परचम लहराया.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदकों के लिए हुई स्पर्धा: वहीं, मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शनिवार को 3 कांस्य पदक ही जीत पाए. रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्यूरुगी इवेंट में 12 स्वर्ण पदकों के लिए स्पर्धा हुई, जिसमें 4 स्वर्ण पदक असम के खिलाड़ियों ने जीते. पूमसे इवेंट में असम के बालक-बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
जानिए किसे मिला कांस्य पदक: मेजबान बालक खिलाड़ी श्रीहान चंद्रा ने शनिवार को 18 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर दूसरा पदक जीता. वहीं, बालिका वर्ग में खिलाड़ी श्रद्धा ने 24 किलोग्राम वर्ग, दक्षा चौधरी ने 38 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर अपने प्रदेश के लिए तीसरा पदक जीता. स्पर्धा के दूसरे दिन आईजी रतनलाल डांगी और रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ और रायपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे.
कुल 56 पदकों के लिए हुए मुकाबले:आयोजन के दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 56 पदकों के लिए मुकाबले हुए. इसमें 14 स्वर्ण, 14 रजत और 28 कांस्य पदक शामिल है. क्यूरुगी इवेंट में 12 में से सर्वाधिक 4 स्वर्ण पदक असम ने जीते है. एसएससीबी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए. वहीं, मणिपुर, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले शुक्रवार को असम और मणिपुर ने इसी इवेंट में 2-2 स्वर्ण पदक जीते थे.
अंतिम दिन लखनलाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि: पूमसे में भी असम अव्वल रहा. असम के एल. वांगलेन ने बालक वर्ग में और सुपाली चंदा ने बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. महाराष्ट्र की राधिका ने रजत पदक हासिल किया. बालक वर्ग में महाराष्ट्र के ही शौर्या धंनजय ने रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट में मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी एक भी पदक नहीं जीत सके. आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को समारोह का समापन होगा. अंतिम दिन मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे.