गुवाहाटी: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा-एनडीए को 290 सीट और इंडिया गठबंधन को 235 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, असम में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. राज्य की सभी 14 सीटों में से भाजपा को 9 सीट, कांग्रेस को तीन, यूपीपीएल और एजीपी को एक-एक सीट मिलती दिख रही है.
कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई ने जोरहाट से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के मौजूदा सांसद तपन कुमार गोगोई को 1,40,872 मतों के अंतर से पराजित किया. भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ सीट पर करीब तीन लाख वोट के अंतर से जीत विजयी हुए. उन्होंने असम जातीय परिषद के लुरिनज्योति गोगोई को हराया. वहीं नगांव से कांग्रेस के प्रद्युत बोरदेलोई ने 2 लाख से अधित मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
धुबरी से रकीबुल हुसैन जीते
धुबरी लोकसभा सीट से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल हार गए हैं. कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने करीब 9 लाख मतों के अंतर से बंपर जीत दर्ज की. हुसैन का करीब 14 लाख वोट मिले, जबकि तीन बार के सांसद अजमल 4.50 लाख से अधिक वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे हैं. यूडीएफ के संस्थापक अजमल 2009 से लोकसभा में धुबरी क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- 'मौजूदा PM पूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे', कांग्रेस नेता का पीएम मोदी पर तंज