ETV Bharat / bharat

झारखंड में आदिवासियों की नहीं, बल्कि घुसपैठियों की सरकार चल रही, 23 अगस्त को आक्रोश रैली में युवा मांगेंगे जवाबः हिमंता बिस्वा सरमा - CM Himanta Biswa Sarma - CM HIMANTA BISWA SARMA

BJP yuva morcha program in Ranchi.असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की नहीं, बल्कि घुसपैठियों की सरकार चल रही है. सीएम हिमंता भाजपा युवा मोर्चा के आक्रोश रैली योजना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

CM Himanta Biswa Sarma
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 10:13 PM IST

रांचीः भाजपा युवा मोर्चा के आक्रोश रैली योजना सम्मेलन में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को राज्य का एजेंडा अब राज्य का युवा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि आज राज्य में दो ही प्रमुख मुद्दे हैं. एक तरफ राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर जनता में आक्रोश तो दूसरी तरफ घुसपैठियों से राज्य को बचाना है. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर घुसपैठियों से लड़ना है.

बयान देते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घुसपैठिए हिंदुओं को कर रहे टारगेट

सीएम हिमंता ने कहा घुसपैठिए जाति देखकर हमला नहीं कर रहे, बल्कि हिंदुओं को मार रहे हैं. घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी बदल चुकी है. राज्य के 19 विधानसभा क्षेत्र में 20% से ज्यादा घुसपैठिए बढ़े हैं. चाहे तारानगर हो,गोपीनाथपुर हो या गायबथान.

राज्य में चल रहा घुसपैठियों का शासन

असम के सीएम ने कहा कि यहां आदिवासी मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि घुसपैठियों का शासन चल रहा है. हॉस्टल में आदिवासी बेटा रो रहा और हेमंत सरकार उन्हें नक्सली बताकर मुकदमा दर्ज करा रही है.

ममता बनर्जी की धमकी पर चुप रहे हेमंत

राज्य सरकार को ममता बनर्जी धमकाती है और हेमंत सोरेन चुप रहते हैं. युवा आक्रोश रैली नए झारखंड का निर्माण करेगा. इस हुंकार से भविष्य में कोई सरकार युवाओं को फिर से ठगने की हिम्मत नहीं करेगी.उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के बेटे को आगामी 23अगस्त को गद्दी छोड़ने के लिए राज्य की युवा शक्ति बाध्य कर देगी.

23 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आक्रोश रैली

बता दें कि आगामी 23 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर शनिवार को राजधानी रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में बीजेपी युवा मोर्चा के आक्रोश रैली योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

हेमंत सोरेन को झूठ बोलने में माहिरः हिमंता

सीएम हिमंता ने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इतने झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री कहीं नहीं हैं. ऐसा लगता है हेमंत सोरेन रात को सपना देखते हैं और सुबह में वादा कर देते हैं, पर जनता जानना चाहती है कि हेमंत सोरेन सच कब बोलते हैं. हेमंत सोरेन न वादा निभाते हैं, न जनता से माफी मांगते हैं. मुख्यमंत्री का बोलने का तरीका डेमोक्रेटिक नहीं है. 2019 में जनता को धोखा दिया. अब 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोलने को तैयार नहीं हैं. ऐसी सरकार अगर आगे चली तो राज्य के युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचेगा.

मंईयां योजना में बिचौलिए हो रहे हैं मालामाल

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि मंईयां योजना भी धोखा है.दो महीने तक दो हजार देने की बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं, लेकिन राज्य की बहन-बेटी से बिचौलिए फार्म भरने के नाम पर ही एक हजार ऐंठ रहे हैं. हेमंत सरकार को कंप्यूटर ने भी रिजेक्ट कर दिया है.उन्होंने कहा कि राज्य की माताओं-बहनों को एक हजार रुपये नहीं, बल्कि भाई और बेटे को नौकरी चाहिए.

बेरोजगार युवाओं का पैसा सरकार के पास बकाया

असम के सीएम हिमंता ने कहा कि हेमंत सोरेन जी के पास राज्य के बेरोजगार युवाओं का पिछले 60 महीने का 3 लाख बकाया है, जिसे ब्याज सहित मांगने के लिए राज्य का युवा हकदार है. युवाओं का उधार पैसा हेमंत सोरेन के घर में फंसा है.

ऋण माफी योजना को बताया धोखा

सीएम सरमा ने कहा कि किसानों की ऋण माफी की बात भी धोखा है.जब तक राज्य सरकार बैंक को पैसा नहीं देगी, तब तक बैंक एनओसी नहीं देता है. उन्होंने कहा ये वादा करने में माहिर हेमंत सरकार है.उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जो वादा करती है उसे निभाती है. चाहे केंद्र की हो या फिर प्रदेशों की सरकार.

हर मोर्चे पर हेमंत सरकार विफलः बाबूलाल

कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में आम जनता परेशान है. कानून- व्यवस्था ध्वस्त है. राज्य के युवाओं को ठगा गया, किसानों को ठगा गया, बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, जल-जंगल-जमीन को लूटा और लुटवाया. ऐसी सरकार को राज्य हित में एक क्षण भी बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर हेमंत सरकार विफल है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ होगी बड़ी लड़ाई, आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या हो रही कम-हिमंता - Assam CM Himanta Biswa Sarma

डिप्लोमेसी ही हिंदू समस्या का समाधान, पीएम पर भरोसा, कांग्रेस पर सवाल: हिमंंता बिस्वा सरमा - CM Himanta Biswa Sarma

असम के सीएम हिमंता ने लव-लैंड जिहाद पर खेला कार्ड, झारखंड में भी मुद्दा बनाने की है तैयारी, क्या कहते हैं जानकार - Himanta Biswa Sarma

रांचीः भाजपा युवा मोर्चा के आक्रोश रैली योजना सम्मेलन में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को राज्य का एजेंडा अब राज्य का युवा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि आज राज्य में दो ही प्रमुख मुद्दे हैं. एक तरफ राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर जनता में आक्रोश तो दूसरी तरफ घुसपैठियों से राज्य को बचाना है. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर घुसपैठियों से लड़ना है.

बयान देते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घुसपैठिए हिंदुओं को कर रहे टारगेट

सीएम हिमंता ने कहा घुसपैठिए जाति देखकर हमला नहीं कर रहे, बल्कि हिंदुओं को मार रहे हैं. घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी बदल चुकी है. राज्य के 19 विधानसभा क्षेत्र में 20% से ज्यादा घुसपैठिए बढ़े हैं. चाहे तारानगर हो,गोपीनाथपुर हो या गायबथान.

राज्य में चल रहा घुसपैठियों का शासन

असम के सीएम ने कहा कि यहां आदिवासी मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि घुसपैठियों का शासन चल रहा है. हॉस्टल में आदिवासी बेटा रो रहा और हेमंत सरकार उन्हें नक्सली बताकर मुकदमा दर्ज करा रही है.

ममता बनर्जी की धमकी पर चुप रहे हेमंत

राज्य सरकार को ममता बनर्जी धमकाती है और हेमंत सोरेन चुप रहते हैं. युवा आक्रोश रैली नए झारखंड का निर्माण करेगा. इस हुंकार से भविष्य में कोई सरकार युवाओं को फिर से ठगने की हिम्मत नहीं करेगी.उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के बेटे को आगामी 23अगस्त को गद्दी छोड़ने के लिए राज्य की युवा शक्ति बाध्य कर देगी.

23 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आक्रोश रैली

बता दें कि आगामी 23 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर शनिवार को राजधानी रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में बीजेपी युवा मोर्चा के आक्रोश रैली योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

हेमंत सोरेन को झूठ बोलने में माहिरः हिमंता

सीएम हिमंता ने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इतने झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री कहीं नहीं हैं. ऐसा लगता है हेमंत सोरेन रात को सपना देखते हैं और सुबह में वादा कर देते हैं, पर जनता जानना चाहती है कि हेमंत सोरेन सच कब बोलते हैं. हेमंत सोरेन न वादा निभाते हैं, न जनता से माफी मांगते हैं. मुख्यमंत्री का बोलने का तरीका डेमोक्रेटिक नहीं है. 2019 में जनता को धोखा दिया. अब 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोलने को तैयार नहीं हैं. ऐसी सरकार अगर आगे चली तो राज्य के युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचेगा.

मंईयां योजना में बिचौलिए हो रहे हैं मालामाल

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि मंईयां योजना भी धोखा है.दो महीने तक दो हजार देने की बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं, लेकिन राज्य की बहन-बेटी से बिचौलिए फार्म भरने के नाम पर ही एक हजार ऐंठ रहे हैं. हेमंत सरकार को कंप्यूटर ने भी रिजेक्ट कर दिया है.उन्होंने कहा कि राज्य की माताओं-बहनों को एक हजार रुपये नहीं, बल्कि भाई और बेटे को नौकरी चाहिए.

बेरोजगार युवाओं का पैसा सरकार के पास बकाया

असम के सीएम हिमंता ने कहा कि हेमंत सोरेन जी के पास राज्य के बेरोजगार युवाओं का पिछले 60 महीने का 3 लाख बकाया है, जिसे ब्याज सहित मांगने के लिए राज्य का युवा हकदार है. युवाओं का उधार पैसा हेमंत सोरेन के घर में फंसा है.

ऋण माफी योजना को बताया धोखा

सीएम सरमा ने कहा कि किसानों की ऋण माफी की बात भी धोखा है.जब तक राज्य सरकार बैंक को पैसा नहीं देगी, तब तक बैंक एनओसी नहीं देता है. उन्होंने कहा ये वादा करने में माहिर हेमंत सरकार है.उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जो वादा करती है उसे निभाती है. चाहे केंद्र की हो या फिर प्रदेशों की सरकार.

हर मोर्चे पर हेमंत सरकार विफलः बाबूलाल

कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में आम जनता परेशान है. कानून- व्यवस्था ध्वस्त है. राज्य के युवाओं को ठगा गया, किसानों को ठगा गया, बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, जल-जंगल-जमीन को लूटा और लुटवाया. ऐसी सरकार को राज्य हित में एक क्षण भी बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर हेमंत सरकार विफल है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ होगी बड़ी लड़ाई, आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या हो रही कम-हिमंता - Assam CM Himanta Biswa Sarma

डिप्लोमेसी ही हिंदू समस्या का समाधान, पीएम पर भरोसा, कांग्रेस पर सवाल: हिमंंता बिस्वा सरमा - CM Himanta Biswa Sarma

असम के सीएम हिमंता ने लव-लैंड जिहाद पर खेला कार्ड, झारखंड में भी मुद्दा बनाने की है तैयारी, क्या कहते हैं जानकार - Himanta Biswa Sarma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.