पाकुड़: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा गुरुवार को पाकुड़ पहुंचे. सीएम सबसे पहले महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव पहुंचे. उन्होंने यहां मारपीट में घायल ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. असम सीएम ने कहा कि आज झारखंड में आदिवासियों की हितैषी सरकार है पर यहां के आदिवासी और हिन्दू यहां पर सुरक्षित नहीं हैं.
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस मारपीट में घायलों की स्थिति दयनीय है, सरकार ने इनके इलाज के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं की. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों की जमीन कब्जा को लेकर शासन पर सवाल खड़ा किया. कहा कि शासन के द्वारा जमीन के मालिक को कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन उनको नहीं सौंपी गयी. असम सीएम ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में पाकुड़ में जो हो रहा है, उससे पता चलता है कि आदिवासियों को ही न्याय नहीं मिल पा रहा है.
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि घायल लोगों को पार्टी की ओर से एक-एक लाख रुपए दिए गए हैं ताकि वे न्यायिक लड़ाई के साथ साथ अपना इलाज भी करा सके. इसके अलावा उनको गोपीनाथपुर जाने से मना करने पर झारखंड सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. असम सीएम ने कहा कि एक प्रदेश के सीएम को रोका गया, मुझे बोला गया कि आप वहां मत जाइए. बंगाल और वहां के घुसपैठिए हंगामा कर सकते हैं. एक प्रदेश के सीएम को घुसपैठियों के कारण कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झारखंड की क्या स्थिति है.
असम सीएम ने कहा कि यह दुःख की बात है कि एक सीएम अपने ही देश के दूसरे राज्य में नहीं जा सकता. सीएम ने कहा कि इस बार हमें जाने से रोका है लेकिन दूसरी बार हम जरूर आएंगे और गोपीनाथपुर जाएंगे. घुसपैठ और संथाल में डेमोग्राफिक चेंज पर कहा कि आज पाकुड़ और संथाल की स्थिति देखकर मुझे काफी दुख हो रहा है.