ETV Bharat / bharat

शहीद कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की मां से मिले असम के सीएम, कहा हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाएं हेमंत - Chauhan Hembram murder case - CHAUHAN HEMBRAM MURDER CASE

Himanta Biswa Sarma in Giridih. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को गिरिडीह के बेंगाबाद में शहीद कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की मां से मिले. इस दौरान हेमंत सोरेन से हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाने की मांग की.

Himanta Biswa Sarma in Giridih
चौहान हेंब्रम की मां से बात करते हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 3:23 PM IST

गिरिडीह: हजारीबाग में जिस पुलिस कांस्टेबल की हत्या सजायाफ्ता कैदी ने कर दी थी. उस शहीद कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम के परिजनों से मिलने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के बेंगाबाद पहुंचे. यहां पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचे. जहां शहीद की पत्नी तो नहीं मिली लेकिन शहीद की मां रौशनी देवी से मिले.

शहीद चौहन हेंब्रम की मां से मिलने के बाद असम के सीएम (ईटीवी भारत)
मैं भी आपका बेटा हूं

यहां हिमंता ने शहीद की मां रौशनी देवी का ढांढस बंधाया. कहा कि मैं भी आपका बेटा हूं. इस दौरान हिमंता ने कहा कि हत्यारे को सूबे की सरकार गिरफ्तार नहीं कर सकी है. अभी तक इस आदिवासी परिवार की सुध हेमंत सरकार ने नहीं ली है. लेकिन मेरे आने से पहले जरूर ही परिजनों को सहयोग करने का प्रयास शुरू किया गया. इस दौरान विधायक रणधीर सिंह, नारायण दास, केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा दिलीप वर्मा, दिनेश यादव, चुन्नुकान्त, मुकेश जालान, संजीव सिंह, सिकंदर हेम्ब्रम, रंजीत मरांडी समेत कई नेता मौजूद थे.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हजारीबाग के शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद अंसारी का इलाज चल रहा था. यहां सुरक्षा के लिए हवलदार चौहन हेम्ब्रम तैनात था. इसी दौरान मौका पाकर शाहिद ने लोहे के रड से चौहन के सिर पर वार कर दिया. चौहन अचेत होकर गिर गया इसके बाद अपराधी शाहिद ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शाहिद फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-

हवलदार की हत्या पर राजनीतिः मेरे वहां जाने से पहले पुलिस चौहन हेंब्रम के परिवार वालों को उठाकर लेकर गया और घर को लॉक कर दिया- हिमंता - Himanta Biswa Sarma

हजारीबाग में हवलदार की हत्या कर सजायाफ्ता कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Prisoner killed constable

गिरिडीह: हजारीबाग में जिस पुलिस कांस्टेबल की हत्या सजायाफ्ता कैदी ने कर दी थी. उस शहीद कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम के परिजनों से मिलने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के बेंगाबाद पहुंचे. यहां पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचे. जहां शहीद की पत्नी तो नहीं मिली लेकिन शहीद की मां रौशनी देवी से मिले.

शहीद चौहन हेंब्रम की मां से मिलने के बाद असम के सीएम (ईटीवी भारत)
मैं भी आपका बेटा हूं

यहां हिमंता ने शहीद की मां रौशनी देवी का ढांढस बंधाया. कहा कि मैं भी आपका बेटा हूं. इस दौरान हिमंता ने कहा कि हत्यारे को सूबे की सरकार गिरफ्तार नहीं कर सकी है. अभी तक इस आदिवासी परिवार की सुध हेमंत सरकार ने नहीं ली है. लेकिन मेरे आने से पहले जरूर ही परिजनों को सहयोग करने का प्रयास शुरू किया गया. इस दौरान विधायक रणधीर सिंह, नारायण दास, केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा दिलीप वर्मा, दिनेश यादव, चुन्नुकान्त, मुकेश जालान, संजीव सिंह, सिकंदर हेम्ब्रम, रंजीत मरांडी समेत कई नेता मौजूद थे.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हजारीबाग के शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद अंसारी का इलाज चल रहा था. यहां सुरक्षा के लिए हवलदार चौहन हेम्ब्रम तैनात था. इसी दौरान मौका पाकर शाहिद ने लोहे के रड से चौहन के सिर पर वार कर दिया. चौहन अचेत होकर गिर गया इसके बाद अपराधी शाहिद ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शाहिद फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-

हवलदार की हत्या पर राजनीतिः मेरे वहां जाने से पहले पुलिस चौहन हेंब्रम के परिवार वालों को उठाकर लेकर गया और घर को लॉक कर दिया- हिमंता - Himanta Biswa Sarma

हजारीबाग में हवलदार की हत्या कर सजायाफ्ता कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Prisoner killed constable

Last Updated : Aug 17, 2024, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.