देवघर: गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे. यहां से वो पाकुड़ के लिए निकल गए. देवघर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारेबाजी की. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया और सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया.
पाकुड़ जाने से पहले एयरपोर्ट पर हिमंता बिस्वा सरमा ने ईटीवी से खास बातचीत की. जब विधानसभा में रात भर सदन के अंदर विधायकों के बैठने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो चुनाव से पहले वादे किए थे, उस वादे को निभाने की बात यदि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के द्वारा पूछी गई तो सत्ता पक्ष इस पर कोई जवाब क्यों नहीं दे रहा है?
जनता के हित से जुड़े सवाल हैं इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक रात भर विधानसभा में प्रोटेस्ट करते रहे, यदि सरकार जवाब नहीं देगी तो इस तरह के प्रोटेस्ट होते रहेंगे. वहीं संथाल परगना के क्षेत्र में डेमोग्राफी चेंज होने के सवाल पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह पाकुड़ जा रहे हैं और वहां पर सारे हालत को देखने के बाद मीडिया से बात करेंगे.
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए संथाल परगना के क्षेत्र को जीतना बहुत ही अहम है. क्योंकि संथाल परगना के ज्यादातर विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है. अब देखने वाली बात होगी कि संथाल क्षेत्र में झारखंड के सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के भ्रमण के बाद राजनीतिक सरगर्मी में कितना बदलाव होता है और वहां के राजनीतिक हालात में कितना बदलाव हो पता है.
ये भी पढ़ेंः