नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सभी का चौंका दिया है. लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद से कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. अब प्रदेश चीफ के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में उथल पुथल के हालात पैदा हो गए हैं. बता दें कि आप के साथ कांग्रेस का गठबंधन लवली को रास नहीं आ रहा था.
हाल ही में, शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया था. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में गठबंधन और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार को टिकट देने को लेकर उनकी नाराजगी सामने आई थी.
इस बीच देखा जाए तो अरविंदर सिंह लवली अप्रैल 2017 में भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे, लेकिन एक साल बाद ही पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में वो फिर से कांग्रेस में वापस आ गए थे.
बता दें कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर कल से नामांकन शुरू हो रहा है. कांग्रेस तीन सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों के बीच गठबंधन है.
ये भी पढ़ेंः सबूत नष्ट करने के ईडी के दावे 'निराधार', गिरफ्तारी 'राजनीति से प्रेरित': केजरीवाल